बांग्लादेश में एक और नेता को गोली मारी गई है. ये नेशनल सिटिजन्स पार्टी (NCP) केएक सीनियर मजदूर नेता है, जिन्हें सिर में गोली मारी गई. इस महीने में युवा नेताशरीफ उस्मान हादी की भी गोली मारकर हत्या की गई थी. जिसके बाद से देश में हिंसकप्रदर्शन हो रहे हैं. दुनियादारी के इस एपिसोड में जानिए कि बांग्लादेश में क्यास्थिति है और अल्पसंख्यक समुदायों पर इसका क्या प्रभाव पड़ रहा है? बात अमेरिकीजस्टिस डिपार्टमेंट की तरफ से एपस्टीन फाइलों से जारी की गई ट्रंप की तस्वीरों परभी करेंगे.