बांग्लादेश में राजनीतिक और सामाजिक स्थिति बदल रही है. देश एक बार फिर खतरनाक मोडपर खड़ा है. वजह है अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा, सड़कों पर खुलेआम प्रदर्शन,कड़े अल्टीमेटम और चुनाव के दौरान बने आक्रामक गठबंधन. दुनियादारी के इस एपिसोड मेंजानिए कि हिंदू घरों पर कथित हमले, लिंचिंग और धमकियां कैसे 2026 के चुनावों सेपहले ढाका में चल रही चुनावी उठापठक के साथ मेल खा रही हैं.