राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की विचारधारा की नींव पड़ने के समय से इसके साथजुड़े लोगों में से एक माधव गोविंद वैद्य का 19 दिसंबर को निधन हो गया. RSS के भीतरउन्हें बाबूरावजी वैद्य के नाम से जाना जाता था. वे RSS के पहले प्रवक्ता थे. वे 97साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. नागपुर में उनका इलाज चल रहा था. यहींपर शनिवार की दोपहर उन्होंने अंतिम सांस ली. रविवार की सुबह उनका अंतिम संस्कारकिया जाएगा. उनके निधन की ख़बर उनके बेटे और RSS के संयुक्त महासचिव मनमोहन वैद्यने ट्विटर पर दी. एमजी वैद्य हाल ही में कोविड-19 इंफेक्शन से रिकवर हुए थे. देखिएये वीडियो -