अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने महिला जजों की संख्या बढ़ाए जाने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर महिलाओं के यौन शोषण से जुड़े मामलों पर ज्यादा संवेदनशीलता के साथ फैसले दिए जा सकेंगे. उन्होंने अपनी बात पर जोर देने के लिए इस बात का भी हवाला दिया कि देश के सबसे बड़े न्यायिक पद, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की कुर्सी पर अब तक कोई भी महिला जज नहीं बैठी है. देखिए वीडियो.