असम (Assam) के नगांव (Nagaon) में एक व्यक्ति को धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोपमें गिरफ्तार किया गया. इस व्यक्ति ने 9 जुलाई की शाम को एक नुक्कड़ नाटक के जरिएमहंगाई (Inflation) का विरोध किया था. इस नुक्कड़ नाटक में व्यक्ति ने खुद को भगवानशिव के भेष में पेश किया था. उसके साथ देवी पार्वती के भेष में एक युवती भी मौजूदथी. दोनों ने नगांव के कॉलेज चौक में नुक्कड़ नाटक किया था. हालांकि ताज़ा खबर केमुताबिक उस व्यक्ति को जमानत मिल गई थी. देखें वीडियोे.