अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयानआया है. ओवैसी ने ट्वीट किया, ‘अतीक़ और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे. उन परहथकड़ियां लगी हुई थीं. जय श्रीराम के नारे भी लगाये गये. दोनों की हत्या योगी केक़ानून व्यवस्था की नाकामी है. एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या केज़िम्मेदार हैं.’