आर्यन खान ड्रग्स केस में पहले प्रभाकर सेल, जो पहले गवाह थे. उन्होंने कई गंभीरआरोप लगाए थे अब किरण गोसावी ने प्रभाकर सैल के इन दावों पर चुप्पी तोड़ी है. गोसावीने 'आजतक' से बातचीत में कहा है कि वह समीर वानखेड़े को जानता ही नहीं है. 'आजतक'की किरण गोसावी से बातचीत टेलीफोन पर हुई थी. इस दौरान उसने जो बातें कहीं वोजानने के लिए देखिए ये वीडियो.