73 वर्षीय "बिना किसी दस्तावेज़ वाली" सिख महिला, जो 30 साल से ज़्यादा समय सेअमेरिका में रह रही थी, को इस हफ़्ते की शुरुआत में कैलिफ़ोर्निया में इमिग्रेशनअधिकारियों ने हिरासत में ले लिया और उसे अपने रिश्तेदारों से अलविदा कहने का भीमौका नहीं दिया, जिसके बाद उसे भारत वापस भेज दिया गया. उनके वकील ने बताया किपिछले 13 सालों से वह हर छह महीने में अधिकारियों के सामने पेश होती रही हैं औरराजनीतिक शरण का उनका मामला खारिज होने के बाद भी एजेंसियों के संपर्क में रही हैं.इस साल अमेरिका द्वारा शुरू किए गए निर्वासन के नए दौर में कौर का मामला सुर्खियांबटोर रहा है. क्या है उनकी कहानी, जानने के लिए देखें वीडियो.