एक पहेली जिसे सुलझाने में 51 साल लग गए. अमेरिका के Zodiac Killer के पजल कोएक्सपर्ट्स की टीम ने आखिरकार हल कर ही दिया. 340 कैरेक्टर के इस मैसेज को हत्यारेने 51 साल पहले अमेरिकी मीडिया और पुलिस को भेजा था. साल 1969 में. हालांकि इससेहत्यारे की पहचान उजागर नहीं हुई थी. लेकिन इससे उसकी छवि कैसी थी ये पता चलता है.ये कातिल अपने गुप्त संदेशों में ज्योतिषीय प्रतीकों और संदर्भों को शामिल करता था.देखिए वीडियो.