दुनियादारी के इस एपिसोड में बात ग्रीनलैंड की वजह से अमेरिका और यूरोप के बिगड़तेसंबंधों पर करेंगे. जानेंगे कि कैसे नाटो के कुछ सदस्य देशों के आर्कटिक क्षेत्रमें संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू करने के बाद ट्रंप गुस्से में आ गए. उन्होंनेयूरोपीय देशों को टैरिफ की धमकी तक दे डाली. इसके अलावा 'गाजा शांति बोर्ड' के पीछेकी राजनीति और स्पेन में हुई ट्रेन दुर्घटना पर भी बात करेंगे.