AIMIM के यूपी अध्यक्ष शौकत अली ने संभल में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोगकहते हैं कि हम तीन शादियां करते हैं. अगर हम तीन शादियां करते भी हैं तो तीनोंपत्नियों को समाज में इज्जत भी दिलाते हैं. वहीं दूसरे धर्म पर तंज करते हुए शौकतअली ने कहा कि लेकिन तुम लोग एक शादी करके तीन अन्य महिलाओं से संबंध रखते हो. न तोपत्नी को ही इज्जत देते हो, न उन अन्य महिलाओं को. उन्होंने आगे कहा कि हम अपनीपत्नियों को रखते हैं, इज्जत देते हैं और राशन कार्ड में अपने सभी बच्चों के नामभी डलवाते हैं. देखिए वीडियो.