गल्फ़ कंट्री कुवैत ने गेहूं के बाद अब भारत से भारी मात्रा में गाय का गोबर मंगवायाहै. और भारत ने कंटेनर भरकर गोबर भेजा है. बता दें कि कुवैत में गोबर का इस्तेमालखजूर की खेती में होता है. साथ ही वैज्ञानिकों का दावा भी है कि इससे खजूर की उपजबढ़ गई है. इसके बाद कुवैत ने भारत से गाय का गोबर मंगाने का फैसला किया. ये भारत कोगोबर के निर्यात का अब तक का सबसे बड़ा विदेशी ऑर्डर है. जिसकी खेप राजस्थान औरउत्तर प्रदेश से भेजी जा रही है. यानी इन दो राज्यों ने कंटेनर को गोबर से भर दिया.