दिल्ली के छतरपुर में मंगलवार को आयोजित 'जस्टिस फॉर श्राद्ध' पर हिंदू महापंचायतके दौरान एक महिला ने मंच पर एक शख्स को चप्पल से बुरी तरह पीटा. हिंदू एकता मंचद्वारा आयोजित कार्यक्रम 'बेटी बचाओ' महापंचायत पर भी था. इस घटना में दिल्ली कीमहिला ने एक व्यक्ति को चप्पल से पीटा और दावा किया कि उसकी बेटी भी गायब है. देखिएवीडियो.