2 नवंबर को भारत जोड़ो यात्रा के 56वें दिन हैदराबाद में एक्टर पूजा भट्ट भी शामिलहुई. इस समय भारत जोड़ों यात्रा तेलंगाना के हैदराबाद से होकर गुजर रही है. हैदराबादमें पूजा भट्ट यात्रा में शामिल हुईं. उनकी राहुल गांधी के साथ फोटोज भी शेयर की जारही है. कांग्रेस पार्टी ने पूजा भट्ट के यात्रा में शामिल होने की तस्वीरें औरवीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "हर दिन एक नया इतिहास बन रहा है... देश में हर दिनप्यार करने वालों की संख्या बढ़ रही है."