23 मई को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2022 के परिणामजारी किए. इसके साथ ही जयपुर के अर्जुन नगर के एक परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई.पुलिस अधिकारी अनूप सिंह के बेटे ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा में 440वीं रैंक हासिलकी. दिलचस्प बात ये है कि लगभग दो साल पहले अनूप के बेटे अभिजीत के पास 35 लाख काऑफर था. पर उन्होंने उसे ठुकराकर इस परीक्षा पर फोकस करने का फैसला लिया था.