केरल के कोच्चि शहर के कचरा प्रबंधन संयंत्र में लगी भीषण आग ने एक हफ्ते बाद "गैसचैंबर" का रूप ले लिया. प्लास्टिक, धातु और अन्य जली हुई वस्तुओं का धुआं शहर कीकॉलोनियों की ओर बढ़ने लगा जिस कारण से निवासियों ने सांस लेने में तकलीफ होने लगी.कई लोगों ने आंखों और गले में भी जलन की शिकायत की. केरल सरकार ने लोगों से बाहरजाते समय एन95 मास्क का इस्तेमाल करने को कहा है. केरल में इतनी बड़ी घटना कैसे हुईइसी मुद्दे पर आज के आरवम में बात हुई. देखिए वीडियो.