राजस्थान. यहां भ्रष्टाचार रोकने की जिम्मेदारी एंटी करप्शन ब्यूरो यानी ACB की है. लेकिन सवाई माधोपुर में ACB के DSP भैरूलाल मीणा 80 हजार की घूस लेते पकड़े गए. वो भी 9 दिसंबर को, जिस दिन एंटी करप्शन डे था. बड़ी बात तो ये है कि एंटी करप्शन डे के मौके पर भैरूलाल मीणा ने शानदार भाषण दिया. देखिए वीडियो.