भारत में किसान आंदोलन चल रहा है. केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध मेंपंजाब-हरियाणा और आस-पास के किसान राजधानी दिल्ली में जमा हैं. हफ्ते भर से ऊपर होगया है. किसानों का मुद्दा देशभर में तो छाया ही है, विदेश में भी चर्चा है. किसानआंदोलन का मुद्दा ब्रिटेन की संसद में उठा है. वहां अलग-अलग पार्टियों के कुल 36सांसदों ने विदेश सचिव डॉमिनिक राब को एक पत्र लिखा है. पत्र में उनसे मांग की गईहै कि वे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करें और किसानों का मुद्दाउठाएं. इन 36 सांसदों की अगुवाई कर रहे हैं लेबर पार्टी के सांसद तनमनजीत सिंहधेसी. देखिए वीडियो.