आंध्र प्रदेश की एलुरु सिटी. यहां5 दिसंबर की रात करीब 292 लोगों की तबीयत अचानकबिगड़ गई, जिसके बाद इन सभी को एलुरु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इन लोगोंको सिरदर्द, उल्टी, चक्कर और घबराहट की शिकायत हुई. ये सभी एलुरु की नॉर्थ स्ट्रीट,साउथ स्ट्रीट, अरुणधतीपेट, अशोक नगर इलाकों के रहने वाले थे. ‘इंडिया टुडे’ के आशीषपांडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 292 लोगों में 46 बच्चे और 76 महिलाएं भी शामिलहैं. इनमें से सात को बेहतर इलाज के लिए विजयवाड़ा के अस्पताल रेफर किया गया. इनमें45 बरस का एक आदमी भी शामिल था, जिसे घबराहट और मिरगी की शिकायत हुई थी, उसे नहींबचाया जा सका. देखिए वीडियो.