साल 2014 में एक फिल्म आई थी टू स्टेट्स. फिल्म चेतन भगत की असल जिंदगी पर लिखीनॉवेल पर बनी थी. फिल्म में एक गाना है ‘लोचा ए उलफ्त’. इस गाने में हॉस्टल की जोइमारत दिख रही है, उसे अब तोड़ने की तैयारी है. यह आईआईएम अहमदाबाद (IIM-A) कीबिल्डिंग है. इसे लेकर स्टूडेंट्स विरोध जता रहे हैं. विरोध इसलिए नहीं है कि इसमेंफिल्मों की शूटिंग हुई है, बल्कि इसलिए है कि यह आईआईएम अहमदाबाद की पहचान है.देखिए वीडियो.