उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय ने व्यापार डेटा जारी किया है जो दर्शाता है कि भारतबहुत अच्छा नहीं कर रहा है. इसमें आयात, निर्यात, व्यापार घाटे के आंकड़े सामने आएहैं. लेकिन इन सबका क्या मतलब है? इस वीडियो में, नूपुर पटेल जटिल आर्थिक शर्तों औरअंतरराष्ट्रीय बाजारों और अर्थशास्त्र को समझने के लिए डेटा समझाती हैं. निर्मलासीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि विपक्ष भारत की अर्थव्यवस्था से जलता है. लेकिनमौजूदा स्थिति क्या है? देखिए वीडियो.