The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Yuzvendra Chahal hung by drunk...

'शराबी' खिलाड़ी की जानलेवा हरकत की वजह से मरते-मरते बचे थे युजवेंद्र चहल, अब किया खुलासा

युजवेंद्र ने बताया इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2013 टूर्नामेंट के दौरान बेंगलुरु में एक पोस्ट-गेम पार्टी चल रही थी. उसी दौरान एक साथी क्रिकेटर ने ना सिर्फ उन्हें बुरी तरह धमकाया, बल्कि होटल की 15वीं मंजिल की बालकनी से लटका दिया था!

Advertisement
Yujvendra Chahal
2013 का किस्सा बताते युजवेंद्र चहल. (स्क्रीनग्रैब- Twitter@rajasthanroyals)
pic
पंडित असगर
8 अप्रैल 2022 (Updated: 15 जून 2022, 18:54 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान रॉयल्स के स्टार प्लेयर युजवेंद्र चहल ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे जानकर क्रिकेट फैन्स को झटका लग सकता है. युजवेंद्र ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2013 से जुड़ा एक अनुभव साझा किया है. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान बेंगलुरु में एक पोस्ट-गेम पार्टी चल रही थी. उसी दौरान एक साथी क्रिकेटर ने ना सिर्फ उन्हें बुरी तरह धमकाया, बल्कि होटल की 15वीं मंजिल की बालकनी से लटका दिया था! आपने सही पढ़ा. ये खुलासा करते हुए चहल ने उस खिलाड़ी को 'शराबी' तक कहा है. हालांकि स्टार खिलाड़ी ने उस प्लेयर का नाम जाहिर नहीं किया है.

क्या बोले चहल?

गुरुवार 7 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया गया. इसमें चहल अपने साथी खिलाड़ी आर अश्विन से बात करते नज़र आ रहे हैं. इसी बातचीत के दौरान चहल ने 2013 की घटना याद की. उन्होंने बताया.

"मैंने ये कहानी कभी नहीं बताई. ये केवल कुछ लोग ही जानते हैं. लेकिन आज ये सभी को पता चल जाएगा. 2013 की बात है, जब मैं मुंबई इंडियंस में ही था और हमारा मैच भी बेंगलुरु में ही था. मैच के बाद गेट टुगेदर था. एक प्लेयर थे, जो काफी नशे में थे. मैं नाम नहीं लूंगा उनका. वो मुझे काफी देर से देख रहे थे. उन्होंने मुझे बुलाया और उठाकर बालकनी से लटका दिया. मैंने अपने हाथ से उनका सिर पकड़ रखा था. अगर मेरे हाथ छूट जाते तो मैं 15वीं मंजिल से नीचे गिर जाता.”

चहल ने आगे कहा,

"तभी वहां पर मौजूद लोग आए और उन्होंने चीजें संभाल लीं. मेरी हालत बेहोशी जैसी हो गई थी. लोगों ने मुझे पानी पिलाया. तब मुझे पता चला कि अगर आप कहीं जाते हैं, तो कितना जिम्मेदार और समझदार होना चाहिए. ये मेरे जीवन का एक पार्ट था, जहां मुझे लगा कि मैं जाते-जाते (मरते-मरते) वापस आ गया. अगर वहां थोड़ी भी गलती हो जाती तो मैं गिर जाता."

Royals’ comeback stories ke saath, aapke agle 7 minutes hum #SambhaalLenge 💗#RoyalsFamily | #HallaBol | @goeltmt pic.twitter.com/RjsLuMcZhV

— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 7, 2022

सहवाग ने कहा- नाम बता दो

युजवेंद्र चहल के इस अनुभव ने लोगों को हैरान कर दिया है. पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने इस पर रिएक्शन दिया. उन्होंने एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है,

"चहल को उस खिलाड़ी का नाम जरूर बताना चाहिए जिसने उसके मुताबिक उसके साथ नशे की हालत में ऐसा किया था. अगर ये सच है, तो इसे मज़ाक नहीं माना जा सकता. ये जानना ज़रूरी है कि क्या हुआ था और इसकी गंभीरता को देखते हुए क्या कार्रवाई की गई."

 

Important to reveal name of player who as per Chahal did this to him in a drunk state. If true, this cannot be treated as fun, important to know what happened and what action was taken considering the seriousness of this. pic.twitter.com/Cw4IQxbdda — Virender Sehwag (@virendersehwag) April 8, 2022

 

युजवेंद्र चहल पिछले आईपीएल सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेला करते थे. चहल ने अब तक आईपीएल में बेंगलुरु और राजस्थान के अलावा मुंबई इंडियंस के लिए क्रिकेट खेला है. 2013 के आईपीएल में युजवेंद्र चहल मुंबई इंडियंस का ही हिस्सा थे. उस समय मुंबई की टीम से ये खिलाड़ी खेला करते थे-

रोहित शर्मा, अबू नेचिमो, अमितोज़ सिंह, एडन बिल्ज़ार्ड, जसप्रीत जसप्रीत बुमराह, नाथन कूल्टर नाइल, ऋषि धवन, जेम्स फ्रैंकलिन, हरभजन सिंह, फ़िलिप हूजेस, जलज सक्सेना, जावेद खान, मिलेश जॉनसन, दिनेश कार्तिक, धवल कुलकरनी, लसित मलिंगा, सुशांत मराठे, ग्लेन मैक्सवेल, प्रज्ञान ओझा, जैकब ओरामी, अक्षर पटेल, मुनाफ़ पटेल, किरोन पोलार्ड, अंबाती रायडू, डवेन स्मिथ, पवन सुयल, आदित्य तारे, सचिन तेंदुलकर, सूर्यकुमार यादव.

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही ये खिलाड़ी सबकी नजर में चढ़ गए!

पड़ताल: करौली हिंसा के बाद पुलिस वाले की वायरल तस्वीर की सच्चाई

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement