अपने बर्थ-डे पर युवराज सिंह ने किसानों के समर्थन में क्या पोस्ट लिखा है?
हाल ही में दिए अपने पिता के विवादित बयान पर भी बात कही है.
Advertisement

ऑलराउंडर रहे युवराज सिंह के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने 2020 के एक मामले में FIR दर्ज की है. (फाइल फोटो)
"इस साल मैं अपना जन्मदिन मनाने के बजाय, हमारे किसानों और सरकार के बीच चल रही बातचीत में जल्द समाधान के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. हमारे किसान हमारे राष्ट्र की जीवन रेखा हैं. मेरा मानना है कि ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसे शांतिपूर्ण बातचीत से हल नहीं किया जा सकता है."उन्होंने अपने पिता के बयान से खुद को अलग करते हुए लिखा,
"मैं इस महान देश का बेटा हूं और मेरे लिए इससे ज्यादा गर्व की कोई बात नहीं है. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरे पिता श्री योगराज सिंह द्वारा की गई टिप्पणी एक व्यक्तिगत क्षमता में की गई है. मेरी विचारधारा किसी भी तरीके से उनकी सोच से सहमत नहीं है."https://twitter.com/YUVSTRONG12/status/1337464951368163328
"मैं सभी से आग्रह करता हूं कि कोविद-19 के खिलाफ सावधानी बरतना बंद ना करें. महामारी खत्म नहीं हुई है और हमें पूरी तरह से वायरस को हराने के लिए सावधान रहने की जरूरत है. जय जवान, जय किसान, जय हिंद."
युवराज सिंह के पिता ने क्या कहा था?
करीब एक हफ्ते पहले किसान आंदोलन के समर्थन में पहुंचे पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने कथित तौर पर हिंदुओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. पंजाबी में दिए गए इस भाषण के दौरान उन्होंने हिंदुओं के लिए 'गद्दार' शब्द का इस्तेमाल किया था. उन्होंने महिलाओं को लेकर भी विवादित बयान दिया था. कुछ ऐसा बोला था जिसे हम यहां नहीं लिख सकते. योगराज सिंह का ये भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. और लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे थे.
पहले भी देते रहे हैं विवादित बयान
ऐसा नहीं है कि योगराज सिंह ने पहली बार कोई विवादित बयान दिया था. इससे पहले भी वो ऐसा बयान देते रहे हैं जो चर्चाओं में रहे. कभी उन्होंने युवराज का करियर खराब करने के आरोप धोनी पर लगाए और कभी सेलेक्टर्स को निशाने पर लिया. लेकिन इस बार जैसी बड़ी कंट्रोवर्सी पहले कभी नहीं हुई थी.

युवराज के पिता योगराज सिंह.
फैन्स फेवरेट रहे हैं युवराज सिंह
गौरतलब है कि युवराज सिंह हमेशा से फैन्स के फेवरेट रहे हैं. अपने प्रदर्शन और कमबैक करने वाली स्पिरिट के चलते उन्होंने हमेशा लोगों का दिल जीता है. जब उन्हें कैंसर हो गया था तब देश भर के खेल प्रेमियों ने उनके लिए दुआएं मांगी थीं. कैंसर ठीक होने के बाद उन्होंने जोरदार कमबैक किया था.