The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • youtuber Harsh Rajput bought audi worth 50 lakhs Viral Photo

हर्ष राजपूत ने यूट्यूब की कमाई से खरीदी 50 लाख की ऑडी, घर पर गायों के तबेले में खड़ी कर दी!

धाकड़ रिपोर्टर के नाम से फेमस हैं

Advertisement
Harsh Rajput Viral Audi Photo
हर्ष राजपूत ने खरीदी ऑडी
pic
रवि पारीक
17 जनवरी 2023 (Updated: 17 जनवरी 2023, 11:51 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अगर आप यूट्यूब थोड़ा बहुत भी देखते हैं तो एक 'रिपोर्टर' के वीडियो आपने काफी देखे होंगे. कभी ये बिना मास्क लगाए नेता को कोने में ले जाकर पीट देता है तो कभी किसी स्कूल में जाकर टीचर्स की पोल खोल देता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं यूट्यूबर हर्ष राजपूत (Harsh Rajput Viral Audi Photo) की जो यूट्यूब पर ‘धाकड़ न्यूज’ नाम से एक चैनल चलाते हैं. वे अपने चैनल पर फनी रिपोर्टिंग के वीडियोज पोस्ट करते हैं और उनके शॉर्ट वीडियोज काफी देखे जाते हैं. आज हम आपको उनके बारे में क्यों बता रहे हैं? वजह कमाल की है.

बिहार के रहने वाले हर्ष राजपूत ने लाखों की ऑडी कार खरीदी है और वो भी अपने चैनल की कमाई से. इस कार की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है. इतना ही नहीं, ऑडी कार खरीदने के बाद हर्ष ने उसे अपने घर पर तबेले में गायों के बगल में खड़ी कर दी. यहां से उसकी फोटो खासी वायरल हो रही है. हर्ष यूट्यूब पर काफी फेमस हैं. उनके चैनल पर 33 लाख से भी अधिक  सब्सक्राइबर्स हैं. पहले आप भी ये वायरल फोटो देखिए...

वैसे तो ये तस्वीर बीते साल नवंबर की है लेकिन अब वायरल हो रही है. आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना लॉकडाउन के दौरान कई लोगों का रोजगार छिन गया था. इस दौर में कई लोगों ने रोजगार के लिए शॉर्ट वीडियोज और सोशल मीडिया को सहारा बनाया. इन्हीं में से बिहार के औरंगाबाद के जसोइया के रहने वाले हर्ष भी थे. हर्ष ने अपने वीडियोज के जरिए इज्जत के साथ-साथ पैसे भी कमाए हैं. हालांकि वे अपने वीडियोज में गालियां भी देते हैं. बाकी इस वायरल फोटो पर लोग हर्ष की मेहनत की तारीफ कर रहे हैं. 

कह रहे हैं कि आप किसी भी गरीब परिवार में पैदा क्यों ना हों, मेहनत से हालात बदल सकते हैं.' एक ने लिखा कि कितने भी अमीर बन जाओ लेकिन हमेशा अपनी जड़ों से जुड़े रहिए.' लोगों ने तो इस फोटो पर तरह-तरह के कॉमेंट किए हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

सोशल लिस्ट: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने कहा- मैं भी मिडिल क्लास, किस फायदे की बात करने लगे लोग?

Advertisement

Advertisement

()