The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • youtuber elvish yadav beats ma...

एल्विश यादव ने यूट्यूबर को जमकर पीटा, वीडियो वायरल, #ShameOnElvish है वजह?

एल्विश यादव ने एक दिन पहले 7 मार्च को अपने इंस्टाग्रम अकाउंट पर “On my way to” और उसके एक घंटे बाद “वर्क डन” लिखकर दो स्टोरी लगाई थीं. इस झगड़े के पीछे की कहानी में मुनव्वर फारूकी वाला ऐंगल भी है.

Advertisement
youtuber elvish yadav beats maxtern video goes viral
एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच के बाद मुनव्वर फारुकी और एल्विश यादव की कई तस्वीरें वायरल हुईं थीं, वहीं से शुरू हुआ विवाद. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)
pic
प्रशांत सिंह
8 मार्च 2024 (Published: 08:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर खबरों में हैं. या कहें कि विवाद में. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एल्विश यादव एक युवक को पीटते दिख रहे हैं. बताया गया है कि वो भी एक यूट्यूबर ही है. एल्विश यादव उससे लगभग पांच मिनट तक उलझते हुए दिखे. इस दौरान उनके कपड़े तक उतर गए (Elvish Yadav viral video).

एल्विश यादव ने किसे मारा?

वायरल वीडियो में एल्विश यादव यूट्यूबटर Maxtern को पीट रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ‘घर के कलेश’ नाम के पेज से ये वीडियो शेयर किया गया है. पांच मिनट 13 सेकेंड के इस वीडियो की शुरुआत में एल्विश एक दुकान में घुसते हुए दिखते हैं. एक कोने में बैठे Maxtern एल्विश को देख कहते हैं, “हेलो भाई, कैसे हो?” इस पर एल्विश कहते हैं, “मैं हाथ मिलाने नहीं मारने आया हूं” और आगे बढ़ते हुए आते हैं. इतने में Maxtern खड़े होते हैं और एल्विश उन्हें थप्पड़ जड़ने के साथ पीटना शुरू कर देते हैं.

एल्विश के साथ दुकान के अंदर कई और लोग भी घुसते हैं. वे Maxtern को पकड़ लेते हैं. पीछे से कुछ लोग ‘लड़ो मत, लड़ो मत’ कहते सुनाई देते हैं. लेकिन एल्विश नहीं रुकते. लात-घूंसे जारी रखते हैं. Maxtern को लिटा कर मारा जाता है. मारते-मारते एल्विश के कपड़े उतर जाते हैं. लेकिन क्योंकि वीडियो के सामने एक शख्स खड़ा होता है, तो ये नहीं दिखता कि एल्विश के कपड़े कैसे उतरे.

कुछ देर बाद मामला थोड़ा ठंडा होता दिखता है. एल्विश और उनके साथी दुकान से बाहर जाते हैं, लेकिन फिर से अंदर आ जाते हैं. थोड़ी देर एल्विश और Maxtern के बीच दुकान के काउंटर के पास बातचीत होती है. फिर एल्विश शीशे के पास आकर कुछ देखते हैं. थोड़ी देर बाद एल्विश Maxtern से फिर बहस करते हैं और उन्हें मारते हैं. जाते-जाते एल्विश Maxtern को एक मुक्का मारते हुए दुकान से निकलते हैं.

एल्विश तो Maxtern की पिटाई कर निकल गए. लेकिन सोशल मीडिया से कैसे निकलते. एल्विश-Maxtern की ये लड़ाई सोशल मीडिया पर ही शुरू हुई थी. ये भी जानते जाइए.

दरअसल, एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच के बाद मुनव्वर फारुकी और एल्विश यादव की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं. वो दोनों हंस के, खिलखाते हुए मिल रहे थे. बताते चलें कि इन दोनों के कई फैन क्लब्स हैं जो आपस में अक्सर ऑनलाइन उलझते रहते हैं. दोनों के साथ वाली तस्वीर के बाद कई लोग एल्विश के सपोर्ट में थे. उनका कहना था कि दोनों एक चैरिटी मैच का हिस्सा थे. ऐसे में वो वहां झगड़ने नहीं लगेंगे. वहीं दूसरों का कहना था कि एल्विश को मुनव्वर से मिलना भी नहीं चाहिए था, गले नहीं लगना चाहिए था. इसी बात को रखते हुए एक ट्विटर यूज़र “रैंडम सेना” ने ट्विटर पर एल्विश यादव के अकाउंट का स्क्रीनशॉट लगा कर लिखा,

“ये कवर पिक तुम सेकुलर हिन्दू पर शोभा नहीं देता, जिसने चंद पैसों के लिए अपना ज़मीर बेच दिया. मुनव्वर को गले लगा लिया”. 

साथ ही एक हैशटैग भी दिया #ShameOnElvish.

रैंडम सेना ने थोड़ी देर बाद ट्वीट कर बताया कि #ShameOnElvish नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. ट्वीट में बताया कि बिना Pr Campaign के 1 लाख से ज़्यादा ट्वीट आ चुके हैं. इन सब के बीच एल्विश का भी ट्वीट आया. उसमें लिखा था,

“खोट निकालने बैठोगे, हर चीज़ में खोट निकल जाएगी. प्यार मोहब्बत से रहो और आगे बढ़ो.”

इस पर रैंडम सेना ने रिप्लाई दिया,

“मुनव्वर को गले नहीं लगाना चाहिए था. धर्म से बड़ा पैसा नहीं होता, गलत को एक्सेप्ट ना करना ईगो की कैटेगरी में आता है.”

किसने सोचा था कि गले लगाने से ही लोग इतना आहत हो जाने वाले हैं. खैर, जब ये सब चल रहा था तभी एक यूट्यूबटर Maxtern ने भी एल्विश यादव पर कुछ मीम शेयर किए. Maxtern ने एक ट्वीट कर लिखा,

“जब मैं मुनव्वर के बारे में बात करता हूं तो एल्विश के फैन्स आतंकवादी और एंटी हिन्दू घोषित कर देते हैं. लेकिन जब एल्विश और मुनव्वर से मिलता है तो एल्विश के फैन्स कहते हैं: पॉजिटिविटी, प्यार बांटों. अरे सचिन पाजी भी तो शोएब अख्तर से मिलते थे.”

इसके बाद Maxtern का एक और ट्वीट आया जिसमें एल्विश की क्लिप लगी थी. उसमें एल्विश ने कहा था,

“हर आदमी दोगला है.”

इस वीडियो में नीचे एल्विश और मुनव्वर की तस्वीर भी लगी हुई थी. वीडियो को रीट्वीट करते हुए एल्विश यादव ने लिखा,

“भाई तू दिल्ली में ही रहता है ना, सोचा याद दिला दूं.”

इसके बाद Maxtern ने एक Whatsapp चैट का स्क्रीनशॉट लगाया और लिखा कि वो गुरुग्राम जा रहे हैं. चैट में ऐसा दिखाया जा रहा था एल्विश यादव से Maxtern की बातचीत हुई है और ये दोनों मिलने वाले हैं. आगे उन्होंने गुरुग्राम जाने के दो ट्वीट भी किए.

इसी बीच एल्विश के इंस्टाग्राम अकाउंट से भी एक स्टोरी अपलोड की गई. पहली स्टोरी में अपनी तस्वीर के साथ लिखा,

“On my way to” और उसके बाद एक क्वेश्चन मार्क. लगभग एक घंटे बाद फिर से स्टोरी आई जिसमें लिखा था “वर्क डन”.

लोग इन स्टोरीज़ को Maxtern से जोड़ते नज़र आए. बाद में Maxtern के अकाउंट से एक वीडियो भी आया, जिसमें वो बता रहे थे कि एल्विश के साथ आए करीब 8-10 लोगों ने उन्हें मारा. देखिए Maxtern ने क्या कहा,

ये सब हुआ था कल रात को. जिसके बाद “घर के कलेश” नाम के पेज पर इस लड़ाई का वीडियो भी अपलोड कर दिया गया. अब मामला सभी के सामने है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: एल्विश यादव और मुनव्वर फारूकी दिखे साथ, फैन्स को लोगों ने सुनाया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement