The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • yogendra upadhyay misbehaved w...

घर ढहने से हुई थी बच्ची की मौत, पिता से मंत्री बोले- 'मैं दूसरी तरह का नेता... चेक लेना हो तो लो'

BJP के मंत्री ने तेवर दिखाते हुए कहा- 'मेरी है लखनऊ में मीटिंग, मैं लेट हो रहा हूं'

Advertisement
viral video screenshot
वीडियो का स्क्रीनशॉट
pic
आर्यन मिश्रा
27 जनवरी 2023 (Updated: 27 जनवरी 2023, 08:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आगरा (Agra) में हुए एक हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई थी. कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय (Cabinet Minister Yogendra Upadhyay) पीड़ित परिवार की फरियाद सुनने पहुंचे. फरियाद सुनने की बजाए वो पीड़ित परिवार वालों पर डपट पड़े. पीड़ित परिजनों को तेवर दिखाते हुए मंत्री जी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

वीडियो में मंत्री जी क्या कह रहे हैं?

गुरुवार, 26 जनवरी को आगरा के कोतवाली क्षेत्र में बने एक धर्मशाला में बेसमेंट बनाने के लिए खुदाई चल रही थी. इसके पड़ोस में बने तीन घर और एक मंदिर ढह गए. हादसे में कई लोग घायल हुए और एक बच्ची की मौत हो गई. मृतक बच्ची के पिता से बात करने और मुआवजा देने कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय पहुंचे. बात करते हुए मंत्री तेज आवाज में बोलने लगे. घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें मंत्री कह रहे हैं,

'मैं दूसरे टाइप का नेता हूं, मैं सही बात बोल दूंगा फिर आप लोगों को मेरी बात बुरी लगेगी. आप लोगों में से किसी ने इस घटना को लेकर हमसे शिकायत क्यों नहीं की. वो खुदाई कर रहे थे और आप लोग देख रहे थे. उसको (ठेकेदार को) तुम लोगों ने जेल भिजवा दिया.'  

जिसके बाद मंत्री पीड़ित पिता को चेक देते हुए बोले, 

'आपको ये चेक चाहिए कि नहीं. नहीं चाहिए तो कोई बात नहीं. अभी बात कर रहा हूं. आपकी पीड़ा से हम ज्यादा पीड़ित हैं. हमें शाम को लखनऊ पहुंचना है. शाम को मीटिंग है और मैं यहां खड़ा हूं. मैं लेट पहुंचता हूं तो लोग देखते हैं मुझे.'

इसके आगे योगेंद्र उपाध्याय कहते हैं, 

‘आपके दोनों बच्चों का जो भी इलाज चलेगा वो सरकारी खर्चे पर होगा. और आपने अभी तक दवाई और इलाज के लिए जो भी खर्च किया है वो हमें बता दीजिए वो वापस मिल जाएगा.’

योगेंद्र उपाध्याय ने पीड़ित परिवार को दूसरी जगह मकान अलॉट करने की भी बात कही. हालांकि जब मृतक बच्ची के पिता से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें योगेंद्र उपाध्याय की चेक वापस करने वाली बात बहुत बुरी लगी. उन्होंने कहा कि वो अभी इस कार्रवाई से खुश नहीं हैं.  

वीडियो: आगरा में रसगुल्ले पर बारातियों-घरातियों में ऐसी मार हुई कि एक की मौत हो गई!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement