लेडीज रूम: नशे में खन्ना ने खोले अपने सबसे बड़े सीक्रेट्स
Y-Films वाले लड़कियों के गुसलखानों के राज़ खोल रहे हैं, नई क़िस्त आ गई है.
Advertisement

credit: youtube
लड़कों को अक्सर ये चुल्ल रहती है कि लड़कियां ग्रुप बना कर रेस्ट रूम क्यों जाती हैं. और सिर्फ टच-अप करने में आधे घंटे क्यों लगा देती हैं. Y-films की वेब सीरीज ‘लेडीज रूम’ इन सवालों का जवाब देती है.
वीडियोज़ की लीड में हैं दो लड़कियां. डिंगो और खन्ना. आम लड़कियां. कभी अपनी जॉब, रिलेशनशिप या बेरोज़गारी से जूझती हुई. वहीं रेस्ट रूम में ही स्मोक करती हैं. टॉर्चर करने वाले अपने बॉस को गालियां भी देती हैं. और एक के बाद एकफैलने वाली गंध से निपटती हैं. सबसे इंटरेस्टिंग बात, अभी तक के तो सारे एपिसोड रेस्ट रूम (टॉयलेट्स) में ही शूट हुए हैं.
इस सीरीज में ‘मुझसे फ्रैंडशिप करोगे’ वाली सबा आज़ाद हैं और श्रेया धनवंतरी इस सीरीज से डेब्यू कर रही हैं. सीरीज को डायरेक्ट किया है ‘मेरे डैड की मारुती’ वाली डायरेक्टर आशिमा छिब्बर ने.
तो लो. जिसका इंतेज़ार था. वो वाला वीडियो आ गया. और हमने जो वादा किया था वो भी निभा दिया.
'लेडीज रूम' का नया वीडियो आया है. चौथा वाला. और हम आपके लिए ले भी आए. देख लो.
https://www.youtube.com/watch?v=YMug0F9yw1U&feature=youtu.be