The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Y-series ladies room released ...

लेडीज रूम: नशे में खन्ना ने खोले अपने सबसे बड़े सीक्रेट्स

Y-Films वाले लड़कियों के गुसलखानों के राज़ खोल रहे हैं, नई क़िस्त आ गई है.

Advertisement
Img The Lallantop
credit: youtube
pic
श्री श्री मौलश्री
16 जून 2016 (Updated: 16 जून 2016, 03:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
लड़कों को अक्सर ये चुल्ल रहती है कि लड़कियां ग्रुप बना कर रेस्ट रूम क्यों जाती हैं. और सिर्फ टच-अप करने में आधे घंटे क्यों लगा देती हैं. Y-films की वेब सीरीज ‘लेडीज रूम’ इन  सवालों का जवाब देती है. वीडियोज़ की लीड में हैं दो लड़कियां. डिंगो और खन्ना. आम लड़कियां. कभी अपनी जॉब, रिलेशनशिप या बेरोज़गारी से जूझती हुई. वहीं रेस्ट रूम में ही स्मोक करती हैं. टॉर्चर करने वाले अपने बॉस को गालियां भी देती हैं. और एक के बाद एकफैलने वाली गंध से निपटती हैं. सबसे इंटरेस्टिंग बात, अभी तक के तो सारे एपिसोड रेस्ट रूम (टॉयलेट्स) में ही शूट हुए हैं. इस सीरीज में ‘मुझसे फ्रैंडशिप करोगे’ वाली सबा आज़ाद हैं और श्रेया धनवंतरी इस सीरीज से डेब्यू कर रही हैं. सीरीज को डायरेक्ट किया है ‘मेरे डैड की मारुती’ वाली डायरेक्टर आशिमा छिब्बर ने. तो लो. जिसका इंतेज़ार था. वो वाला वीडियो आ गया. और हमने जो वादा किया था वो भी निभा दिया. 'लेडीज रूम' का नया वीडियो आया है. चौथा वाला. और हम आपके लिए ले भी आए. देख लो. https://www.youtube.com/watch?v=YMug0F9yw1U&feature=youtu.be

एपिसोड 4: बैकस्टेज वाला टॉयलेट/ लेडीज रूम

डिंगो और खन्ना एक इवेंट में आए हैं. डिंगो की 'कुड बी' बॉस रवीना ने उसको एक ज़िम्मेदारी दी है. पर गड़बड़ हो जाती है. उधर खन्ना का बॉयफ्रेंड बहुत चेप हो रहा है. लेकिन खन्ना चाहती है कि उसकी रिलेशनशिप को न्यू स्टार्ट मिले. MDMA का नशा दोनों पर चढ़ रहा है. नशे में खन्ना अपनी ज़िन्दगी का सबसे बड़ा सीक्रेट खोल देती है. वो भी अनजान लोगों के सामने. ऐसे में इवेंट शो के वॉशरूम में भसड़ नंबर 4. पहले वाले तीनों एपिसोड नहीं देखे? भक्क. चलो कोई बात नहीं. यहां देख लो.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement