The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • WWE WrestleMania 33: John Cena proposes to Nikki Bella in the ring

जॉन सीना की मौत से भी ज्यादा चौंकाने वाली खबर आई है

फैन्स निराश न हों. उनकी रेसलिंग पर असर नहीं पड़ने वाला.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
3 अप्रैल 2017 (Updated: 3 अप्रैल 2017, 09:36 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
जॉन सीना WWE की आन बान शान हैं. नंबर वन पहलवान हैं. और अब वो दूल्हा इन वेटिंग भी हैं. भाई करेजा छील दिया अपनी करोड़ों लेडी फैन्स का. संडे की रात रिंग के अंदर अपनी गर्लफ्रेंड निक्की बेला को प्रपोज कर दिया. रिंग के अंदर रिंग पहना दी. ओर्लान्डो, फ्लोरिडा का कैंपिंग वर्ल्ड स्टेडियम. रेसेलमिनिया मुकाबला था. संडे की सुहानी रात थी. करीब 75 हज्जार लोग स्टेडियम में जमा थे. सीना अपने घुटनों पर बैठे और बोले "मैं लंबे वक्त से तुमसे कहना चाहता था. स्टेफनी निकोल गार्सिया कोलास, मुझसे शादी करोगी?" निक्की एकदम से इमोशनलिया गई. आंखों में आंसू भरकर हां बोलीं और फिर दोनों ने प्यार वाली किस्सी दी/ली. पूरी पब्लिक मारे खुशी के पगलाए जा रही थी. https://twitter.com/vigneshhari1/status/848745719611654144 जॉन सीना के बारे में तो सब जानते हैं. वो रेसलर और एक्टर हैं. अभी एक एनिमेशन फिल्म आने वाली है, फर्डीनेंड. उसमें सांड वाली आवाज इनकी ही है. इससे पहले इनकी मौत की खबर सबसे ज्यादा चौंकाने वाली थी. फैन्स को याद होगी वो अफवाह. कुछ लंपटों ने फैलाई थी कि सीना की कार का एक्सीडेंट हो गया. सीना को अस्पताल ले जाया गया और उनकी मौत हो गई. john-cena-death-rumour निक्की बेला का असली नाम तो ऊपर पढ़ ही चुके हो. निक्की उनका रिंग वाला नाम है. वो भी धाकड़ रेसलर हैं. एक्टर हैं. और बहुत कुछ हैं. अब वो सीना की होने वाली वाइफ हैं. दोनों की आने वाली मैरिड लाइफ हैप्पी हैप्पी हो. दोस्तों को न्योता दें तो एक पनीर टिक्का हमारी तरफ से भी खिलाएं.
ये भी पढ़ें: जॉन सीना की मौत कैसे हुई?

WWE का ये चैंपियन रिंग में पछाड़ता है, लेकिन चोर उसे लूट ले गया

अंडरटेकर अब रिंग में नहीं उतरेंगे, बैसाखी के सहारे चल रहे हैं!

अंडरटेकर हिन्दू है

Advertisement