जॉन सीना की मौत से भी ज्यादा चौंकाने वाली खबर आई है
फैन्स निराश न हों. उनकी रेसलिंग पर असर नहीं पड़ने वाला.
Advertisement

फोटो - thelallantop
जॉन सीना WWE की आन बान शान हैं. नंबर वन पहलवान हैं. और अब वो दूल्हा इन वेटिंग भी हैं. भाई करेजा छील दिया अपनी करोड़ों लेडी फैन्स का. संडे की रात रिंग के अंदर अपनी गर्लफ्रेंड निक्की बेला को प्रपोज कर दिया. रिंग के अंदर रिंग पहना दी.
ओर्लान्डो, फ्लोरिडा का कैंपिंग वर्ल्ड स्टेडियम. रेसेलमिनिया मुकाबला था. संडे की सुहानी रात थी. करीब 75 हज्जार लोग स्टेडियम में जमा थे. सीना अपने घुटनों पर बैठे और बोले "मैं लंबे वक्त से तुमसे कहना चाहता था. स्टेफनी निकोल गार्सिया कोलास, मुझसे शादी करोगी?" निक्की एकदम से इमोशनलिया गई. आंखों में आंसू भरकर हां बोलीं और फिर दोनों ने प्यार वाली किस्सी दी/ली. पूरी पब्लिक मारे खुशी के पगलाए जा रही थी.
https://twitter.com/vigneshhari1/status/848745719611654144
जॉन सीना के बारे में तो सब जानते हैं. वो रेसलर और एक्टर हैं. अभी एक एनिमेशन फिल्म आने वाली है, फर्डीनेंड. उसमें सांड वाली आवाज इनकी ही है. इससे पहले इनकी मौत की खबर सबसे ज्यादा चौंकाने वाली थी. फैन्स को याद होगी वो अफवाह. कुछ लंपटों ने फैलाई थी कि सीना की कार का एक्सीडेंट हो गया. सीना को अस्पताल ले जाया गया और उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: जॉन सीना की मौत कैसे हुई?
WWE का ये चैंपियन रिंग में पछाड़ता है, लेकिन चोर उसे लूट ले गया
अंडरटेकर अब रिंग में नहीं उतरेंगे, बैसाखी के सहारे चल रहे हैं!