दुनिया की सबसे गहरी रेल सुरंग तैयार, लंबाई 53 Km
17 साल लगे जापान को दूसरे नंबर पर खिसकाने में. जानिए कैसे, देखें तस्वीरें.
Advertisement

फोटो क्रेडिट: Reuters

फोटो क्रेडिट: Reuters, सुरंग में घुसती और निकलती ट्रेन
ये रेल सुरंग स्विटजरलैंड के यूरी के सेंट्रल कैंटन के अर्स्टफेल्ड से सदर्न टिसिनो कैंटन के बोडियो के बीच है. इस सुरंग से रोज 300 से ज्यादा ट्रेनें गुजरेंगी. दिसंबर से ट्रैक को ट्रेनों के लिए चालू कर दिया जाएगा. स्विटजरलैंड के सबसे ऊंचे माउंटेन क्रेस्ट से ये सुरंग करीब 2300 मीटर नीचे है. आल्पस पहाड़ों के ठीक नीचे.

फोटो क्रेडिट: Reuters
सुरंग में पहली बार ट्रैवल करने के लिए करीब डेढ़ लाख लोग तैयार थे. लेकिन लॉटरी से चुने गए सिर्फ 500 लोग. इससे पहले जापान की रेल सुरंग सेइकन टनल 53 किलोमीटर लंबी है.
रेल सुरंग के फीता काटने वाले प्रोग्राम में बड़े-बड़े लीडर्स इकट्ठा हुए. फ्रांस के प्रेसिडेंट ओलांदे, इटली और स्विटजरलैंड के पीएम और जर्मनी के चांसलर एजेंला मार्केला जैसे नाम उद्घाटन वाले दिन नजर आए. सुरंग इतनी बड़ी है तो प्रोग्राम भी बड़े वाला होना बनता है. ये देखो एक तस्वीर....

फोटो क्रेडिट: reuters