The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • World's longest and deepest ra...

दुनिया की सबसे गहरी रेल सुरंग तैयार, लंबाई 53 Km

17 साल लगे जापान को दूसरे नंबर पर खिसकाने में. जानिए कैसे, देखें तस्वीरें.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो क्रेडिट: Reuters
pic
विकास टिनटिन
2 जून 2016 (Updated: 2 जून 2016, 09:56 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दुनिया की सबसे लंबी गहरी रेल सुंरग अब खुल गई है. 200 की स्पीड में सांय से ट्रेन जाया करेंगी. ये रेल सुरंग वहीं बनी है, जहां अपने 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की शूटिंग हुई थी, स्विटजरलैंड में. पूरे 17 साल और 80 हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए. तब जाकर कहीं ये रेल सुरंग बनकर तैयार हो पाई है. नाम रखा गया गोटहार्ड बेस सुरंग.
फोटो क्रेडिट: Reuters, सुरंग में घुसती और निकलती ट्रेन
फोटो क्रेडिट: Reuters, सुरंग में घुसती और निकलती ट्रेन

ये रेल सुरंग स्विटजरलैंड के यूरी के सेंट्रल कैंटन के अर्स्टफेल्ड से सदर्न टिसिनो कैंटन के बोडियो के बीच है. इस सुरंग से रोज 300 से ज्यादा ट्रेनें गुजरेंगी. दिसंबर से ट्रैक को ट्रेनों के लिए चालू कर दिया जाएगा. स्विटजरलैंड के सबसे ऊंचे माउंटेन क्रेस्ट से ये सुरंग करीब 2300 मीटर नीचे है. आल्पस पहाड़ों के ठीक नीचे.
फोटो क्रेडिट: Reuters
फोटो क्रेडिट: Reuters

सुरंग में पहली बार ट्रैवल करने के लिए करीब डेढ़ लाख लोग तैयार थे. लेकिन लॉटरी से चुने गए सिर्फ 500 लोग. इससे पहले जापान की रेल सुरंग सेइकन टनल 53 किलोमीटर लंबी है.
रेल सुरंग के फीता काटने वाले प्रोग्राम में बड़े-बड़े लीडर्स इकट्ठा हुए. फ्रांस के प्रेसिडेंट ओलांदे, इटली और स्विटजरलैंड के पीएम और जर्मनी के चांसलर एजेंला मार्केला जैसे नाम उद्घाटन वाले दिन नजर आए. सुरंग इतनी बड़ी है तो प्रोग्राम भी बड़े वाला होना बनता है. ये देखो एक तस्वीर....
फोटो क्रेडिट: reuters
फोटो क्रेडिट: reuters

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement