The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Workers pelt stones, damage pr...

सैलरी को लेकर नाराज कर्मचारियों का आईफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में तोड़फोड़

कर्नाटक के कोलार जिले में है यूनिट.

Advertisement
Img The Lallantop
सैलरी नहीं मिलने के कारण विस्ट्रोन कॉर्पोरेशन की फैक्ट्री में कर्मचारियों ने जमकर तोड़फोड़ की.
pic
ओम
12 दिसंबर 2020 (Updated: 12 दिसंबर 2020, 05:15 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कर्नाटक में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के कर्मचारियों ने सैलरी को लेकर बवाल काट दिया. ये कर्मचारी विस्ट्रॉन कॉर्पोरेशन के लिए काम करते हैं. पुलिस ने बताया कि कोलार जिले के नरसापुरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित यूनिट के कर्मचारियों ने परिसर में कारों को पलट दिया और फर्नीचर को क्षतिग्रस्त किया. आपको बता दें कि विस्ट्रोन कॉर्पोरेशन का मुख्यालय ताइवान में है. कंपनी ने 680 करोड़ की लागत से कोलार में पिछले साल ही अपना प्लांट खोला था. कंपनी एक सर्विस सेक्टर और मैन्यूफैक्चरिंग सेंटर के तौर पर काम करती है. विस्ट्रॉन कॉर्पोरेशन ऐप्पल के लिए आईफोन, लेनोवो, माइक्रोसॉफ्ट समेत अन्य के लिए प्रोडक्ट बनाती है. तकरीबन 2900 करोड़ रुपये का निवेश करने और 10 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार देने के प्रस्ताव पर विस्ट्रॉन को राज्य सरकार ने नरसापुरा इंडस्ट्रियल एरिया में 42 एकड़ जमीन दी थी. बताया जा रहा है कि सैलरी में कटौती और समय से सैलरी नहीं मिलने पर कर्मचारियों में गुस्सा था. 12 दिसंबर की सुबह 6:30 के आसपास गुस्साए कर्मचारियों ने नारसापुरा स्थित कंपनी के प्लांट में तोड़फोड़ और आगजनी की. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि कोरोना की वजह से कमर्चारियों की सैलरी को घटाया गया था. 15 हज़ार से 21 हज़ार तक प्रति महीने मिलने वाली सैलरी में 7 हज़ार से 9 हज़ार तक  की कटौती की गई थी. इसमें कटौती में इंजीनियर भी शामिल थे. पुलिस क्या कह रही है? समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, कर्मचारियों ने पत्थर फेंके, कांच की खिड़कियों को तोड़ दिया, गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया और प्लांट के फर्निचर्स और कम्प्यूटर्स को भी काफ़ी नुकसान पहुंचाया. पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी है. कोलार SP कार्तिक रेड्डी ने इंडिया टुडे को बताया-
"कर्मचारियों ने सुबह 6:30 बजे के आसपास फैक्ट्री में तोड़फोड़ की. बहुत संपत्ति का नुकसान हुआ है. हम जांच कर रहे हैं कि इसके क्या कारण थे. यहां लगभग 7-8 हज़ार कर्मचारी दो शिफ्ट में काम करते हैं. हमने लाठीचार्ज कर बस भीड़ को भगाया है. फैक्ट्री के दो गाड़ियों को भी जला दिया गया है. हम शरारती तत्वों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं."
कर्नाटक सरकार ने भी हमले की निंदा की है. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री सी एन अश्वथानारायन ने ट्वीट कर हिंसा की निंदा की. उन्होंने लिखा-
"विस्ट्रोन के नारसापुरा, कोलार फैक्ट्री पर हुए हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं. किसी को भी कानून हाथ में लेने की छूट नहीं है. बिना हिंसा में शामिल हुए इस तरह के मामलों के निपटारे के लिए उचित मंच हैं."
उन्होंने आगे किये कई ट्वीट्स में बताया कि उन्होंने कोलार SP से बात कर जल्दी स्थिति को नियंत्रित करने और आरोपियों पर सख़्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. उन्होंने कंपनी और कर्मचारियों दोनों के हितों की रक्षा की बात भी कही है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement