The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • women fraud delhi hotel bill upto 6 lakh and had only 41 rupees in her account

होटल का बिल 6 लाख का बना और 'झांसी रानी' के खाते में थे मात्र 41 रुपये!

15 दिन का बिल 6 लाख पहुंच गया, जिसमें से 2 लाख से ज़्यादा तो केवल स्पा सर्विस के थे.

Advertisement
pullman hotel delhi
ये उसी होटल के अंदर की तस्वीर है, जहां महिला रूकी थी. (फ़ोटो - pullmannewdelhi.com)
pic
सोम शेखर
31 जनवरी 2024 (Updated: 31 जनवरी 2024, 09:34 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आंध्र प्रदेश की एक महिला दिल्ली एयरोसिटी के एक आलीशान होटल में रुकी. लगभग 15 दिनों तक. पूरा बिल लगभग 6 लाख रुपये तक पहुंच गया, जिसमें से 2 लाख रुपये से ज़्यादा तो केवल स्पा सर्विसेज़ में ख़र्च हुए. होटल को पता लगा कि उन्हें कोई पेमेंट मिल नहीं रही है. शिकायत की, जांच हुई और दिल्ली पुलिस ने महिला को गिरफ़्तार कर लिया. अब, पुलिस को पता चला है कि उसके बैंक खाते में मात्र 41 रुपये थे. 

इंडिया टुडे के इनपुट्स के मुताबिक़, मामला फाइव स्टार होटल 'द पुलमैन' का है. आरोपी महिला का नाम झांसी रानी सैमुअल है. उम्र, 37 साल. आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं. होटल अधिकारियों ने जानकारी दी है कि महिला ने 13 दिसंबर को होटल बुक किया था. अपने नाम से नहीं, ईशा दवे नाम से.

ये भी पढ़ें - ताज होटल से लेकर ऋषभ पंत तक को करोड़ों की चुंगी लगाने वाले 'ठग' की कहानी

कुल बिल 5 लाख 80 हज़ार का बना और केवल स्पा सर्विसेज़ का 2 लाख 11 हज़ार रुपये. महिला ने दावा किया कि वो ICICI बैंक की UPI ऐप से पेमेंट कर रही है. होटल ने पता लगवाया, तो खाते में कोई पेमेंट आई ही नहीं थी. जब स्टाफ़ ने महिला से अपना बैंक स्टेटमेंट दिखाने को कहा, तो उसने मना कर दिया. कथित तौर पर होटल स्टाफ़ के साथ हाथापाई की और भागने की भी कोशिश की. तभी सिक्योरिटी ने उसे रोक लिया और मामले की सूचना फ़ौरन पुलिस को दी गई.

आरोपी महिला के ख़िलाफ़ IGI एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में IPC की धारा-420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि महिला के बैंक खाते में केवल 41 रुपये थे. 6 लाख से भाग करें, तो 14 हज़ार गुना कम.

आरोपी महिला ने पुलिस को बताया है कि वो एक डॉक्टर थी, उसका पति भी एक डॉक्टर था और न्यूयॉर्क में रहता था. हालांकि, पुलिस अभी तक महिला के पेशे की पुष्टि नहीं कर पाई है.

वीडियो: महेंद्र सिंह धोनी के साथ धोखाधड़ी! अपने दोस्त और बिज़नेस पार्टनर पर किया 15 करोड़ का धोखाधड़ी का केस

Advertisement

Advertisement

()