The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • woman's hijab stripped youth with her beaten video viral

मुस्लिम युवती का हिजाब खींचकर उतारा, साथ आए हिंदू युवक को भीड़ ने पीटा, यूपी का वीडियो वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक महिला का जबरन हिजाब उतार रहे हैं. उसके साथ मौजूद युवक के साथ गाली-गलौज, बदसलूकी और मारपीट की गई.

Advertisement
Muzaffarnagar
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट.
pic
सौरभ
14 अप्रैल 2025 (Updated: 14 अप्रैल 2025, 09:53 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सामने करीब 10-15 लड़कों की भीड़ है. सबके हाथ में मोबाइल फोन है और सबने अपना कैमरा चालू रखा है. इस भीड़ के बीच में हिजाब पहने एक लड़की है. लड़की के ठीक पीछे सफेद कुर्ता-पजामा में एक अधेड़ उम्र का शख्स खड़ा है. वीडियो शुरू होता है- लड़की बच के निकलने की कोशिश कर रही है, लेकिन भीड़ उसे निकलने नहीं दे रही. पीछे खड़ा अधेड़ उसका हिजाब पकड़कर खींचना शुरू कर देता है. लड़की बहुत कोशिश करती है लेकिन उसके सिर जबरन हिजाब हटा दिया जाता है. और लड़के वीडियो बनाते रहे.

यह घटना है उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फरनगर की. यहां एक युवती का जबरन हिजाब उतारा गया और उसके साथ मौजूद एक हिंदू युवक सचिन के साथ मारपीट की गई. आरोप यही है कि युवती के साथ इसलिए बदसलूकी की गई, क्योंकि वो हिंदू युवक के साथ थी.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता फरहीन मुजफ्फरनगर के खालापार की रहने वाली हैं और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस लिमिटेड में काम करती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक वह अपनी मां के कहने पर सचिन के साथ मोटरसाइकिल से निकली थीं. रास्ते में उन्हें लोगों की भीड़ ने रोका, गाली-गलौज की और शारीरिक रूप से हमला किया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक महिला का जबरन हिजाब उतार रहे हैं. उसके साथ मौजूद युवक के साथ गाली-गलौज, बदसलूकी और मारपीट की गई. यह पूरी घटना सार्वजनिक जगह पर हुई, और वहां मौजूद लोगों ने घटना को रोकने के बजाय उसका वीडियो बनाया.

यह पूरी घटना एक राहगीर ने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड की और वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, भीड़ को हटाया और दोनों को सुरक्षित थाने ले गई. फरहीन की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

मुज़फ़्फरनगर सिटी सर्कल ऑफिसर (CO) राजू कुमार साव ने बताया,

“12 अप्रैल को करीब 4 से 4:30 बजे के बीच, भवन क्षेत्र का एक हिंदू युवक और खालापार की एक मुस्लिम युवती, जो उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से जुड़े हैं, सुजडू से लोन की किस्त लेकर लौट रहे थे. उन्हें दर्जी वाली गली में कुछ स्थानीय लोगों ने रोका और हमला किया.”

पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.  CO राजू कुमार साव ने आगे कहा है कि वीडियो में नजर आ रहे और लोगों की पहचान होते ही और गिरफ्तारियां की जाएंगी. मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”

इस बीच आरोपियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह सभी पुलिस थाने में लंगड़ाते नज़र आ रहे हैं. इस पर कांग्रेस ने ट्वीट कर निशाना साधा है कि आरोपियों से ऐसा करने के लिए पुलिस ने कहा है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: वक्फ बिल पर हंगामा, यूपी पुलिस का फ्लैग मार्च; बंगाल में रामनवमी पर क्या हुआ?

Advertisement

Advertisement

()