The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Woman Stops at Shanghai Airport, Asked To Remove Makeup As Her Face Did not match passport

स्कैन नहीं हो पाया चेहरा तो भरे एयरपोर्ट पर हटवाया महिला का मेकअप

वायरल वीडियो में महिला पैसेंजर को टिशू से अपना चेहरा साफ करते हुए देखा जा सकता है. इसे दौरान कैमरे के पीछे खड़ा एक शख़्स उसे डांटता हुआ नज़र आता है.

Advertisement
woman stops at Shanghai airport, Asked To Remove Makeup As Face Did not match passport
मेकअप पोंछती महिला. (वीडियो ग्रैब)
pic
रिदम कुमार
30 मई 2025 (Updated: 30 मई 2025, 03:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक महिला को हेवी मेकअप के लिए एयरपोर्ट पर परेशानी का सामना करना पड़ा. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने सबके सामने उसे अपना मेकअप हटाने (Woman Asked To Remove Makeup) के लिए कहा. दरअसल, एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेकअप के दौरान फेशियल रिकग्निशन स्कैनर महिला का चेहरा आइडेंटिफाई नहीं कर पा रहा था. यह बात एयरपोर्ट कर्मी को नागवार गुज़री. इसके चलते एयरपोर्ट कर्मी ने महिला को न सिर्फ डांटा बल्कि वहीं खड़े रहकर मेकअप पोछने के लिए कहा. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना चीन के शंघाई एयरपोर्ट की बताई जा रही है. घटना का वीडियो चीनी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था. वहां से यह वायरल हुआ. वायरल वीडियो में महिला पैसेंजर को टिशू से अपना चेहरा साफ करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान कैमरे के पीछे खड़ा एक शख़्स उसे डांटता हुआ नज़र आता है.

वीडियो के मुताबिक, एयरपोर्ट कर्मचारी महिला को कहता है,

जब तक आप अपने पासपोर्ट फोटो की तरह न दिखने लगें, तब तक अपना चेहरा पोंछती रहें. आपको इतना मेकअप क्यों करना है? यह करके आप मुसीबत को बुलावा दे रही हैं.

एयरपोर्ट कर्मी की डांट के बाद महिला यात्री अपने चेहरे पर मेकअप की परतें साफ करती दिखी. लेकिन यह साफ नहीं हो सका कि उसने फ्लाइट बोर्ड की या नहीं. सोशल मीडिया पर लोग महिला के मेकअप को ‘ब्राइडल मेकअप’ बता रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूज़र ने इस स्थिति का मजाक भी उड़ाया. लेकिन कुछ ने महिला के प्रति सहानुभूति जताई.

एक यूजर ने लिखा, “यह कॉस्प्ले है. सिर्फ सामान्य मेकअप नहीं.” दूसरे ने मजाक में कहा कि ऐसा नहीं है कि वह असल ज़िंदगी में फिल्टर लगाकर घूम पाती है, है न? 

Tweet
सोशल मीडिया यूज़र का कॉमेंट.

तीसरे यूज़र ने लिखा,

वह पहले से ही अपना मेकअप पोंछ रही थी और काफी शर्मिंदा थी. आपको किसी नासमझ की तरह बात करते रहने की कोई ज़रूरत नहीं है.

Tweet
एक अन्य यूज़र का कॉमेंट.

एक अन्य यूज़र ने कहा, “यह बहुत अपमानजनक है.” तीसरे यूज़र ने कहा कि बेचारी लड़की का मज़ाक नहीं उड़ाया जाना चाहिए. गार्ड ने उसकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई. कुछ यूज़र ने घटना का वीडियो बनाने वाले को भी खरी-खोटी सुनाई.

Tweet
यूज़र का कॉमेंट. 

दिलचस्प बात यह है कि यह कोई अकेला मामला नहीं है. “परफेक्ट महिला” के तौर पर पहचाने जाने वाली ब्राज़ीलियाई मॉडल जनाइना प्रेज़ेरेस (Janaína Prazeres) को भी हाल में ही इस तरह की दिक्कत का सामना करने पड़ा था.उन्हें कथित तौर पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने 40 मिनट तक हिरासत में रखा था. अधिकारी कॉस्मेटिक सर्जरी की वजह से उन्हें पहचान नहीं पाए थे.

वीडियो: थलपति विजय की आखिरी फिल्म की भारी डिमांड, राइट्स की कीमत जान सिर चकरा जाएगा

Advertisement