The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • woman proves husband dead, esc...

भैया 2 महीने के लिए बाहर गए, भौजी ने मरा बताकर चांपे बीमा के पैसे

और ID प्रूफ भी ले गईं. पुलिस FIR नहीं लिख रही.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
प्रतीक्षा पीपी
15 जून 2016 (Updated: 14 जून 2016, 03:31 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
आदमी काम क्यों करता है? पैसे कमाने के लिए. लेकिन आप जाएं पैसे कमाने. और पीछे से आपका कोई अपना ही कोई आपकी कमाई गायब कर दे. ट्रैजिक है. खैर. तो सतीश कुमार हरियाणा के हिसार शहर में रहते थे. आजाद नगर कॉलोनी में इनका घर था. पूजा-पाठ और धार्मिक काम करवाते थे. लेकिन भगवान इनकी मदद न कर सके. काम के सिलसिले में तेलंगाना गए हुए थे. पत्नी से लगातार फ़ोन पर बात भी होती रहती थी. दो महीने बाद सतीश वापस आए, तो देखा पत्नी गायब है. पड़ोसियों से पूछा. रिश्तेदारों से पूछा. किसी को कोई खबर नहीं थी. घर में रखा सारा कैश, ज़मीन के कागजात, सतीश का राशन, वोटर और आधार कार्ड, सब गायब थे. बिस्तर के नीचे खुद का डेथ सर्टिफिकेट पड़ा हुआ था. बदहवास, सतीश LIC ऑफिस पहुंचे. तो पता चला कि पत्नी उनको मरा हुआ साबित कर बीमा के 40 हजार रुपये लेकर जा चुकी थी. सतीश FIR लिखाने पुलिस थाने पहुंचे. तो पुलिस ने नियम के मुताबिक उनसे ID प्रूफ मांगा. वो तो उनके पास था ही नहीं. बहुत बात-चीत के बाद पुलिस ने उनकी शिकायत तो ले ली. लेकिन फॉर्मल शिकायत दर्ज करने के लिए जल्द से जल्द ID प्रूफ मांगा है. सतीश का कहना है कि उनकी शादी को 16 साल हो गए थे. हरियाणा में पत्नी के नाम पर जमीन भी खरीदी थी. पत्नी के फरार होने का ग़म तो बाद की बात है. फ़िलहाल सतीश खुद को जिंदा साबित करने की लड़ाई लड़ रहे हैं.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement