लखनऊ में बारिश में मस्ती के नाम पर सरेआम महिला से बेहूदगी, पुलिस ने मार-मार कर भगाया
वीडियो में दिख रहा है कि ताज होटल पुल के नीचे कुछ लोगों ने बाइक को घेर लिया. और पानी से भरी सड़क पार कर रहे पुरुष और महिला पर पानी छिड़कना शुरू कर दिया.

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरा हुआ है. बताया जा रहा है कि विधानसभा और स्थानीय नगर निगम के दफ्तर में भी पानी घुस चुका है. सड़क के लबालब हैं. ये माहौल कुछ लोगों के लिए मस्ती करने का मौका होता है तो कुछ के लिए लोगों को परेशान करने का. बारिश के बाद शहर का एक वीडियो वायरल में जिसमें पानी से भरी सड़क पर कुछ लोग मस्ती के नाम पर दूसरों से बेहूदगी कर रहे हैं. सड़क से गुजर रहे हर वाहन पर पानी फेंक रहे हैं. महिलाओं तक को नहीं बख्शा.
इसी बीच एक महिला एक व्यक्ति के साथ बाइक पर जा रही थी. लेकिन सड़क पर मौजूद लोगों ने महिला का शोषण किया. लोगों के ग्रुप ने महिला और बाइक सवार पर पहले बारिश का पानी डालना शुरू किया. बाद में उन्होंने बाइक रोकी, जिससे चलाने वाले का बैलेंस बिगड़ गया और महिला पानी में गिर गई. पुलिस ने कहा है कि इस मामले में वीडियो में मौजूद लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो ताज होटल पुल के नीचे का है. इसमें दिख रहा है कि पुल के नीचे कुछ लोगों ने एक बाइक को घेर लिया जिस पर एक पुरुष और एक महिला सवार हैं. उन्होंने पुरुष और महिला पर पानी छिड़कना शुरू कर दिया. जब बाइक लोगों के ग्रुप को पार कर रही थी तो कुछ लोगों ने बाइक को पीछे से खींचने की कोशिश की. इससे दोनों पानी से भरी सड़क पर गिर गए. उन सबके बीच महिला असहाय खड़ी दिख रही है. वीडियो के अंत में एक आदमी ने महिला को उठाया भी है.
हालांकि थोड़ी ही देर में पुलिस वहां पहुंच गई और मस्ती के नाम पर उत्पात मचाने वालों को खदेड़ा. कुछ के डंडे भी लगाए.
डीसीपी सेंट्रल जोन रवीना त्यागी ने बताया कि घटना के बाद लोगों पर लाठी चार्ज कर उन्हें वहां से भगाया गया. उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान की जा रही है.
यह भी पढ़ें: यूपी: 85 साल की महिला से युवक ने किया रेप, मौके पर ही मौत
घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग महिला के साथ हुए व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं. नीरज मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा,
"पढ़े लिखे जाहिल और बेरोजगार."
पूर्णिमा नाम की यूजर ने लिखा,
"अगर महिला उनके घर की होती तो क्या तब भी ऐसी हरकत करते. जाहिल मंदबुद्धि लोग."
एक यूजर ने लिखा,
“जेल भेजो इनको तुरंत.”
सुमित नाम के यूजर ने लिखा,
"अगर इनकी बीमारी का कड़क इलाज अभी नहीं होगा तो कुछ दिनों मे ये बहुत बड़ी महामारी हो जाएंगे."
दिब्यांशु त्रिपाठी नाम के यूजर ने लिखा,
"समाज का एक छोटा सा हिस्सा इतना खोखला हो चुका है कि उसके लिए सही गलत कुछ बचा ही नहीं है."
सोशल मीडिया पर ऐसे और भी कई वीडियोज़ सामने आए हैं, जिनमें लोग सड़क पार कर रहे हैं और सड़क पर मौजूद लोग उन पर पानी छिड़क रहे हैं.
घटना के बाद गोमती नगर पुलिस ने बताया कि बारिश के पानी में 'छेड़खानी और अराजकता' फैलाने वाले दो आरोपियों पवन यादव और सुनील कुमार को लखनऊ पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. प्रकरण में थाना गोमती नगर में संबंधित धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान की गई थी. अन्य की तलाश जारी है.
वीडियो: BMW से महिला को रौंदने वाला रईसजादा कैसे पकड़ा गया?