The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • woman gave birth to child during earthquake in Bangkok delivery outside hospital thailand

बैंकॉक में भूकंप के दौरान महिला ने दिया बच्चे को जन्म, अस्पताल के बाहर डॉक्टर्स ने कराई डिलीवरी

Bangkok में भूकंप के झटकों के बीच एक महिला ने अस्पताल के बाहर बच्चे को जन्म दिया. इस दौरान मेडिकल टीम मां और बच्चे दोनों की सुरक्षा के लिए मौजूद रही. शुक्रवार को आए Earthquake ने Myanmar और Thailand में भयंकर तबाही मचाई है.

Advertisement
Child Birth, Bangkok Earthquake
Bangkok: अस्पताल के बाहर हुआ बच्चे का जन्म. (X @ThaiEnquirer @i30199)
pic
मौ. जिशान
29 मार्च 2025 (Published: 04:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भूकंप के झटकों के बीच एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. भूकंप के दौरान अस्पताल में डिलीवरी कराना खतरनाक था, इसलिए मेडिकल टीम महिला को अस्पताल के बाहर ले आई. ऐसे में महिला की डिलीवरी अस्पताल के बाहर ही करवानी पड़ी. यह घटना उस समय हुई जब म्यांमार और थाईलैंड में 7.7 और 6.4 की तीव्रता वाले भूकंप आए. बैंकॉक में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गई.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि पुलिस जनरल हॉस्पिटल का स्टाफ एक स्ट्रेचर पर लेटी हुई महिला को चारों तरफ से घेरकर मदद कर रहा है. मेडिकल टीम ने अस्पताल के बाहर ही बच्चे के जन्म की तैयारी की थी.

वीडियो में दिखाया गया कि अस्पताल के कर्मचारी किस तरह महिला और नवजात शिशु की मदद कर रहे थे. अस्पताल के प्रवक्ता कर्नल सिरिकुल श्रीसंगा ने कंफर्म किया कि अस्पताल की मेडिकल टीम ने महिला और बच्चे की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए तुरंत कदम उठाए. भूकंप की वजह से हालात बेहद मुश्किल थे, लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों ने बड़ी सावधानी और प्रोफेशनल तरीके से स्थिति को संभाला.

अस्पताल में भूकंप के लिए कोई खास रिस्पॉन्स प्लान नहीं है. लेकिन कर्मचारियों ने आग लगने पर इस्तेमाल होने वाले फायर इवैक्युएशन प्रोटोकॉल का पालन किया. इसके तहत मरीजों को तीन सेफ जोन में भेजा गया, जहां वे भूकंप से बच सकें. जिन मरीजों की हालत गंभीर थी उन्हें रेड, येलो और ग्रीन जोन में भेजा गया, ताकि इमरजेंसी की स्थिति में उन्हें बेहतर मेडिकल केयर मिल सके. भूकंप जैसे हालात में भी अस्पताल ने इमरजेंसी सर्विस को पूरी तरह चालू रखा. इसके अलावा, सिविल इंजीनियर्स को बुलाकर अस्पताल की इमारत की कंडीशन चेक की गई.

शुक्रवार 28 मार्च 2025 को म्यांमार और थाईलैंड में दो भूकंप आए. रिक्टर पैमाने पर पहले भूकंप की तीव्रता 7.7, जबकि दूसरे भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई. भूकंप के झटकों से बैंकॉक भी सहम गया. लोग डर के मारे सड़कों पर दौड़ने लगे. स्विमिंग पूल का पानी भी उफान मारने लगा. म्यांमार के सरकारी मीडिया के मुताबिक, म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप से करीब 1,000 लोगों की मौत हो चुकी है. एक यूएस एजेंसी ने चेतावनी दी कि यह संख्या 10,000 तक भी पहुंच सकती है.
 

वीडियो: Myanmar और Thailand में भूकंप ने मचाई तबाही, स्विमिंग पूल के पानी ने मारे हिलोरे

Advertisement

Advertisement

()