'अब टेस्ट मत लो वरना सुसाइड कर लूंगा'
बिहार बोर्ड में साइंस 'टॉपर' रहे सौरभ श्रेष्ठ को दोबारा परीक्षा के लिए बुलाया गया. तो एग्जाम लेने वाले पैनल को ही धमका दिया.
Advertisement

फोटो - thelallantop
पता चला है कि जिस दिन बिहार के टॉपर्स को दोबारा एग्जाम के लिए बुलाया गया था. साइंस टॉपर सौरभ श्रेष्ठ ने एक्सपर्ट्स पैनल को धमकी दी थी. कि दोबारा जांच हुई तो वो सुसाइड कर लेगा. पिछले शुक्रवार 15 लोगों की टीम टॉपर्स को परख रही थी कि कितने पानी में हैं. हर स्टूडेंट से लगभग एक घंटा तक सवाल-जवाब किया गया. सवाल सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव दोनों टाइप के थे.
साइंस टॉपर सौरभ श्रेष्ठ को भी न्योता दिया गया. परीक्षा देने वालों में 5वां नंबर उसका था. जब उसका नंबर आया. तो उसे एग्जाम हॉल में बुलाया गया. हॉल में उसने जांच करने वाली टीम को धमकी दे दी. कहा अगर उसकी दोबारा जांच की गयी तो वो सुसाइड कर लेगा. मामला थोड़ा टेंशन वाला हो गया. जांच टीम ने सौरभ से एक सवाल पूछा. सवाल मैथ के कैलकुलस का था. सौरभ को सवाल का जवाब नहीं आता था. इसीलिए सौरभ ने कहा इस तरह के सवाल ना पूछे. वरना वो सुसाइड कर लेगा.
सोर्सेज़ से पता चला कि सौरभ ने बताया वो बहुत टेंशन में है. जब से इंडिया टुडे वालों ने उसके टॉपर होने की पोल खोली है. और वो इस हालत में नहीं है कि वो सवालों का जवाब दे सके.
सौरभ की इस तरह की बातें सुनकर पैनल वाले शॉक्ड रह गए. परीक्षा कुछ देर के लिए रोकी गई. और उसे पानी पीकर थोड़ा शांत होने को कहा. सौरभ ने बहुत सीरियस बात कह दी थी. इसीलिए मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम ने उससे कुछेक सवाल किये. वो भी हिचकिचाते हुए. और फिर उसे जाने को कह दिया.
सौरभ जब एग्जामिनेशन हॉल से बाहर निकला. उसने कॉन्फिडेंस से गीदड़ भभकी दी कि सच्चाई जल्दी ही सबके सामने आ जाएगी. और सच्चाई सबके सामने आ गयी. वो भी 24 घंटे के अन्दर.
बिहार बोर्ड ने उसका रिजल्ट ही कैंसिल कर दिया. साथ ही साथ उसकी साइंस टॉपर की पदवी भी छिन गयी. बोर्ड की तरफ से बयान आया सौरभ ने बिलकुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. और वो टॉपर होना डिज़र्व नहीं करता.
स्टोरी दी लल्लनटॉप के साथ इंटर्नशिप कर रहे रमन जायसवाल ने एडिट की है.