अगर कोई धार्मिक या राजनीतिक संगठन शांति भंग करने, सांप्रदायिक घृणा फैलाने औरकर्नाटक को बदनाम करने की कोशिश करता है, तो हमारी सरकार उनसे कानूनी रूप से निपटनेया उन पर प्रतिबंध लगाने में संकोच नहीं करेगी. फिर चाहे वो RSS हो या कोई औरसंस्था.ये बयान है कर्नाटक की नई सरकार में मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगेके बेटे प्रियांक खरगे का. प्रियंक ने अपने एक इंटरव्यू को कोट किया और RSS पर भीबैन लगाने की बात कही. खरगे का ये बयान सरकार बनने के तुरंत बाद तब आया जब चुनाव केदौरान बजरंग दल को बैन करने का मुद्दा काफी तूल पकड़ा था. पूरा मामला जानने के लिएदेखें वीडियो.