The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • wife used RTI as a tool to check on husband's income and salary

पति ने नहीं बताई अपनी सैलरी, पत्नी ने RTI से निकाल लिया पूरा चिट्ठा!

पति की सैलरी पता करने के लिए महिला ने लगाई RTI

Advertisement
Salary RTI News
पत्नी ने आरटीआई से पता की सैलरी
pic
रवि पारीक
4 अक्तूबर 2022 (Updated: 4 अक्तूबर 2022, 01:23 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सैलरी एकदम वॉट्सऐप के लास्ट सीन जैसी होती है. दूसरों की सब देखना चाहते हैं और खुद की सब छिपाना. अपनी सैलरी के बारे में आमतौर पर लोग बात करना पसंद नहीं करते हैं. हालांकि शादी होने के बाद अपने पार्टनर से लोग सब शेयर करते हैं. फिर भी कई लोग होते हैं जो पार्टनर के साथ भी सैलरी (Salary RTI News) की बातें नहीं करते लेकिन वैवाहिक विच्छेद (तलाक) के मामले में ये सब साइड में हो जाता है. लोगों को ना चाहते हुए भी अपनी इनकम संबंधी बात बतानी होती है.

अब इसी से जुड़ी एक खबर खासी वायरल है. एक शख्स ने अपनी पत्नी को सैलरी नहीं बताई. इसके बाद महिला ने जो किया, वो वायरल है. महिला ने अपने पति की सैलरी पता करने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में आरटीआई लगा दी. इस महिला का नाम संजू गुप्ता है.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सेंट्रल पब्लिक इन्फॉर्मेशन ऑफिसर (सीपीआईओ) ने सूचना देने से इनकार कर दिया. वजह बताई गई कि इसके लिए पति की ओर से सहमति नहीं मिली थी. 

इसके बाद महिला ने फर्स्ट अपीलेट अथॉरिटी (FAA) के सामने अपील की. एफएए ने भी सीपीआईओ का आदेश जारी रखा और कहा कि संजू अब सेंट्रल इन्फॉर्मेशन कमीशन (सीआईसी) के सामने दूसरी अपील करें. इसके बाद महिला ने सीआईसी के सामने इस बाबत अपील की. सितंबर महीने के आखिरी हफ्ते में सीआईसी ने इस मामले में आयकर विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि संजू को 15 दिन में उसके पति को ग्रॉस और नेट इनकम संबंधी जानकारी दे. 

सीआईसी ने अपने पुराने आदेशों और न्यायालयों के फैसलों पर गौर करते हुए अपना फैसला सुनाया. हालांकि इस तरह का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसे कई सारे केस सामने आए हैं. बीते साल सितंबर के महीने में एक-दो नहीं बल्कि ऐसे कई केस आए थे जिनमें महिलाओं ने अपने पति की सैलरी संबंधी जानकारी के लिए आरटीआई का इस्तेमाल किया था.

देखें- आरटीआई एक्ट 2005 में बदलाव पर विपक्ष के सरकार पर आरोप!

Advertisement

Advertisement

()