दिल्ली से सटे नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी में महिला से बदसलूकी के आरोपी श्रीकांतत्यागी को कल (मंगलवार) मेरठ से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, श्रीकांतत्यागी किसी शातिर अपराधी की तरह लागातार ठिकाने बदलता रहा है. इस बीच श्रीकांतत्यागी की पत्नी अनु त्यागी सामने आई हैं और अपने पति का बचाव किया है. देखिएवीडियो.