चॉकलेट लाने के बहाने पति को भेजा, फिर पत्नी ने प्रेमी से मरवा दी गोली!
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में 29 सितंबर को एक बाइक सवार व्यक्ति की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या हुई थी. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. कॉल डिटेल्स के आधार पुलिस को मृतक की पत्नी पर शक हुआ था. पुलिस के मुताबिक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची.

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) में एक बाइक सवार व्यक्ति की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में मृतक की पत्नी भी शामिल है. मृतक की पत्नी पर पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. वहीं एक मुख्य आरोपी अभी भी फरार है. बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची.
इंडिया टुडे से जुड़े विनय कुमार सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, 29 सितंबर को गाजीपुर में स्वत्रंत भारती नाम के व्यक्ति की हत्या हुई थी. इस मामले में पुलिस ने मृतक स्वतंत्र भारती की पत्नी कंचन गिरि को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि स्वत्रंत भारती और कंचन गिरि की शादी मार्च 2023 में हुई थी. पुलिस के मुताबिक, मृतक की पत्नी ने बताया कि उसकी शादी बिना उसकी मर्जी के कराई गई थी. वो अपने प्रेमी वीरू से शादी करना चाहती थी.
ये भी पढ़ें- तीन बच्चों के साथ प्रेमी से मिलने UP पहुंची बांग्लादेशी महिला, पता है फिर क्या खुलासा हुआ?
आरोप है कि पति स्वतंत्र भारती को रास्ते से हटाने के लिए कंचन ने वीरू के साथ मिलकर साजिश रची. स्वतंत्र भारती 29 सिंतबर की शाम अपनी मोबाइल की दुकान बंद कर घर के लिए निकला. रास्ते में ही पत्नी का फोन आया. उसने अपने दोस्त वीरू के पास रखी चॉकलेट लाने के लिए कहा. साजिश के तहत पहले ही घात लगाए बैठे वीरू ने अपने दो साथी गोविंद यादव और गामा बिंद के साथ मिलकर उसे गोली मारी दी.
गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया,
“29 तारीख की शाम को 112 पर एक सूचना मिली थी कि थाना खानपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. थोड़ी ही देर में मृतक की शिनाख्त हो गई थी. मृतक सिधौना का ही एक व्यापारी था. मृतक की मोबाइल की दुकान थी. घटनास्थल के आसपास काम कर रही महिलाओं के जरिए हमलावरों के हुलिए और कपड़ों की जानकारी मिल गई थी.”
पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई. मृतक के परिवार वालों से पूछताछ की. मृतक के पिता ने बताया कि जिस जगह पर हमला हुआ, वो मृतक के के आने-जाने की जगह नहीं थी. पुलिस ने मृतक और उसकी पत्नी कॉल डिटेल्स चेक कीं. इस जांच के आधार पर पुलिस को मृतक की पत्नी पर शक हुआ.
इसके बाद कंचन को हिरासत में लिया गया और सख्ती से पूछताछ की गई. कंचन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. फिर आरोपी कंचन की निशानदेही पर पुलिस ने गोविंद यादव और गामा बिंद को भी गिरफ्तार कर लिया. वहीं मुख्य अभियुक्त वीरू अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं.

.webp?width=60)

