फिल्म में मुथैया मुरलीधरन बने विजय सेतुपति तो तमिलों का नरसंहार याद कर भड़के लोग
बायोपिक का नाम '800' है, इसकी घोषणा के साथ ही #Shame On Vijay Sethupathi ट्रेंड कर रहा है.
Advertisement

800 मूवी मुरलीधरन की बायोपिक है. जिसमें उनके क्रिकेट के पूरे सफर को दिखाया जाएगा. इस फिल्म का नाम 800 इसलिए पड़ा क्योंकि मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर में इतने ही विकेट झटके हैं.
तमिल स्टार विजय सेतुपति. 'व्रिकम वेधा' और 'सुपर डीलक्स' जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं. जल्द ही उनकी फिल्म आ रही है जिसका नाम होगा '800'. श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक है. फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से सोशल मीडिया पर लोग विजय सेतुपति पर बरस पड़े हैं. ट्विटर पर #Shame On Vijay Sethupathi भी ट्रेंड करने लगा है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने अपनी बायोपिक 800 की अनाउंसमेंट की. जिसके बाद क्रिकेट फैंस काफी खुश हुए. मगर सोशल मीडिया पर एक तबका ऐसा था जिसे विजय सेतुपति का ये किरदार निभाना सही नहीं लगा. यही लोग विजय सेतुपति को ट्रोल कर रहे हैं. उनका कहना है कि इंडियन होकर सेतुपति श्रीलंका का झंडा अपने सीने पर कैसे लगा सकते हैं.
क्यों विरोध हो रहा है? श्रीलंका में तमिल अल्पसंख्यक हैं. वहां सालों से तमिल आबादी सिंहली आबादी के अत्याचारों का शिकार हुई है. श्रीलंका में 1983 से 2009 तक चले गृहयुद्ध में बड़ी संख्या में तमिल मारे गए. सिंहलीज़ द्वारा सताई गई एक बड़ी तमिल आबादी भारत में रिफ्यूजी के तौर पर रही है. ऐसे में लोग लिख रहे हैं कि जिस श्रीलंका में तमिलों के साथ इतना गलत व्यवहार हुआ, वहां के क्रिकेटर की बायोपिक में काम करना विजय सेतुपति के लिए अनुचित है. हालांकि, कुछ लो विजय सेतुपति का सपोर्ट कर रहे हैं. देखिए ट्विटर यूज़र्स के कुछ रिएक्शन एक बंदे ने इसे सीधा पाकिस्तान से जोड़ दिया और ट्वीट किया,MURALIDARAN BIOPIC... Motion poster of #MuralidaranBiopic... Titled #800TheMovie... Stars #VijaySethupathi as cricketer #MuthiahMuralidaran... Directed by #MSSripathy... Produced by Movie Train Motion Pictures and Vivek Rangachari. pic.twitter.com/9RuAeCK7BB
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 13, 2020
क्या होता अगर पाकिस्तान के क्रिकेटर वसीम अकरम पर फिल्म बनती और किसी इंडियन एक्टर को पाकिस्तान का झंडा पहनना पड़ता, क्या कोई सवाल नहीं करेगा? और कहा जाएगा कि वो अपना काम कर रहा है... सोचिए इस बारे में...एक बंदे ने लिखा,#ShameOnVijaySethupathi What if we take a bio pic of wasim Akram and an Indian actor carrying Pakistan flag , will no one question ? and says he is a actor doing his job... Think about it @VijaySethuOffl #Tamils_Boycott_VijaySethupathi #Tamils_Boycott_Vjsethupathi pic.twitter.com/F0ZdaDEoTF — Apruvan | Tamil Nationalist | NTK Reinforcement (@apruvannew) October 14, 2020
मुरली, तमिलियन हैं मगर वो श्रीलंका और श्रीलंकन की इज़्जत करते हैं. हमारे देश में क्रिकेट के इतने महान खिलाड़ी रहे हैं तो हम श्रीलंका के खिलाड़ी पर बायोपिक क्यों बना रहे हैं.एक अन्य शख्स ने लिखा,#ShameOnVijaySethupathi Murali is a tamilan but he represent srilanka & Srilankan. We have lot of cricketing legends in our country then why making srilankan player biopic. pic.twitter.com/PwFzuYL6V3 — Vicky ᴹᴵ✨ (@Vichu13579) October 14, 2020
हां ये उनकी मर्ज़ी थी...हमें कोई दिक्कत नहीं होगी विजय सेतुपति से कि वो श्रीलंका के क्रिकेटर की बायोपिक करें...मगर क्या पाकिस्तान के क्रिकेटर की बायोपिक इंडिया कबूल करेगा??सपोर्टर्स ने क्या कहा विजय सेतुपति को सपोर्ट करते हुए एक यूज़र ने लिखा,Yeah, it is his own wish!! We don't have any problem if he @VijaySethuOffl do the biopic in srilanka!! Whether india will accept that Pakistani's cricketer biopic in our country???#ShameOnVijaySethupathi pic.twitter.com/074wxDPOoi — இளவேந்தன்🐦 🏝⛰ (@SangaThamizhan7) October 13, 2020
लोग विजय सेतुपति के खिलाफ क्यों हैं...अगर हॉलीवुड महात्मा गांधी के ऊपर फिल्म बना सकती है तो हम इंडिया में मुरलीधरन पर फिल्म क्यों नहीं बना सकते...इस समय विजय सेतुपति को हमारे सपोर्ट की ज़रूरत है...एक और सपोर्टर ने लिखा,#ShameOnVijaySethupathi?? Why people are against Vijay sethupathi "If Hollywood makes the film about Mahatma Gandhi, then why doesn't India make film about Murlidharan". Atleast this time he need support#VijaySethupathi pic.twitter.com/xv45P8qyeh — ABHIRAM SIVADAS (@AbhiramSivadas) October 14, 2020
शेम ऑन विजय सेतुपति की जगह शेम ऑन फैंस होना चाहिए इस तरह की बातों के लिए...'800' फिल्म के बारे मेंWhy #ShameOnVijaySethupathi instead of this #shameonfans for such bullshit people are there. pic.twitter.com/kTs8hLmJUv — Sumit Kumar🎭 (@MeSumitKumarr) October 14, 2020
Honoured to be a part of this landmark project. Update soon #MuthiahMuralidaran @MovieTrainMP #MuralidaranBiopic #MSSripathy #Vivekrangachari @proyuvraaj pic.twitter.com/lUbJwyiDsy — VijaySethupathi (@VijaySethuOffl) October 8, 2020जैसा की आपको पता है 800 मूवी मुरलीधरन की बायोपिक है. जिसमें उनके क्रिकेट के पूरे सफर को दिखाया जाएगा. इस फिल्म का नाम 800 इसलिए पड़ा क्योंकि मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर में इतने ही विकेट झटके हैं. इतिहास में टेस्ट मैच में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुरलीधरन के नाम पर ही है. फिल्म मुख्य रूप के तमिल भाषा में बनेगी जिसे हिंदी, बांग्ला और सिंहली भाषा में ट्रांसलेट किया जाएगा.

.webp?width=60)

