मुंबई से गुवाहाटी की सीधी फ्लाइट है, फिर शिवसेना वाले सूरत से घूमकर क्यों जा रहे हैं?
सूरत से बागी विधायकों को गुवाहाटी ले जाने की कवायद के पीछे बीजेपी का कौन सा नेता है?

महाराष्ट्र में जो राजनीतिक संकट खड़ा हुआ है, उसमें गुजरात के सूरत की एक महत्वपूर्ण भूमिका है. ये वही जगह है, जहां महाराष्ट्र से शिवसेना के बागी विधायकों को लाया जा रहा है और फिर यहां से उन्हें असम के गुवाहाटी में भेजा जा रहा है.
लेकिन इन सब के बीच एक बड़ा सवाल बार-बार खड़ा हुआ है कि जब मुंबई से गुवाहाटी की सीधी फ्लाइट है, तो विधायकों को सूरत क्यों लाया जा रहा है, जबकि सूरत से गुवाहाटी की कोई सीधी फ्लाइट नहीं है.
आजतक की गोपी घांघर और संजय सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि मुंबई में पुलिस की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है. ऐसे में बागी विधायकों का यहां से सीधे गुवाहाटी निकलना काफी मुश्किल है. इसलिए उन्हें सड़क के रास्ते पहले सूरत लाया जा रहा है. इसके बाद यहां से खास चार्टर्ड फ्लाइट के जरिये उन्हें गुवाहाटी भेजा जा रहा है.
कौन है इसके पीछे?इस पूरी कवायद में गुजरात के बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल की बड़ी भूमिका है. उन्होंने अपने प्लान को लागू करने की जिम्मेदारी परेश पटेल को सौंपी है, जो कि ऑपरेशन लोटस के तहत काम कर रहे हैं.
परेश पटेल सूरत महानगर पालिका की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन है. वो शिवसेना विधायकों को होटल में ठहराने, गोपनीयता बनाए रखने और विधायकों को एयरपोर्ट पहुंचाने का काम संभाल रहे हैं.
इसके साथ ही डिप्टी मेयर दिनेश भाई जोधानी, बीजेपी पार्षद दिनेश भाई राजपुरोहित और सूरत युवा मोर्चा के प्रमुख भाविन भाई टोपीवाला भी सीआर पाटिल की ओर से बागी विधायकों को सुविधाएं मुहैया कराने में लगे हुए हैं. ये सभी नाम पाटिल के करीबियों में से हैं.
बीजेपी नेता सब तय कर रहे हैंशिवसेना के सभी बागी विधायकों को सूरत एयरपोर्ट के नजदीक ली मेरिडियन होटल में ठहराया जा रहा है. उसके बाद उन्हें गुवाहाटी भेजने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. बीजेपी नेता इस बात का खास ध्यान रख रहे हैं कि सूरत पहुंचने वाले शिवसेना विधायकों को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो.
विधायकों से कौन मिलेगा और कौन नहीं, ये बीजेपी के नेता तय कर रहे हैं. उसी हिसाब से वो पुलिस को सूचना दे रहे हैं कि किसको होटल में प्रवेश देना है और किसे नहीं. अभी तक जितने भी शिवसेना के बागी विधायक सूरत पहुंचे थे, उन सभी को पहले ली मेरिडियन होटल में लाया गया और उसके बाद उन्हें गुवहाटी भेजा गया.
अभी भी सूरत बीजेपी के ये सभी नेता होटल में डेरा डाले हुए हैं और पुलिस सुरक्षा अभी भी होटल में मौजूद है.
कौन हैं सीआर पाटिल?सीआर पाटील नवसारी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के सांसद हैं. यहां से वो तीसरी बार सांसद बने हैं. उनको पार्टी ने गुजरात प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है, जबकि वो मूलतः गुजराती नही हैं.
सीआर पाटील यानी कि चंद्रकांत रघुनाथ पाटिल मूलतः महाराष्ट्र के जलगांव के रहने वाले हैं. इसके चलते उनके महाराष्ट्र के नेताओं के साथ घनिष्ठ संबंध भी रहे हैं. यही एक बड़ी वजह है कि महाराष्ट्र के मौजूदा मामले को देखने की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है.