कानपुर के करौली आश्रम के प्रमुख संतोष सिंह भदौरिया पर आरोप है कि उन्होंने एकशख्स को पिटवा दिया. ये शख्स उनके दर्शन करने आया था. आरोप लगाने वाले शख्स का नामसिद्धार्थ चौधरी है और वो पेशे से डॉक्टर हैं. सिद्धार्थ अपने पिता और पत्नी के साथसंतोष सिंग भदौरिया के दर्शन के लिए नोएडा से कानपुर पहुंचे थे. आरोप है कि बाबा नेअपने बाउंसरों से उन्हें पिटवाया. इधर, ‘बाबा’ ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार कियाहै. देखिए वीडियो.