The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Why did Alakh Pandey dropped Top College in third year family reaction

टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज बीच में ही क्यों छोड़ दिया? अलख पांडेय ने वजह बताई

Physics Wallah के अलख पांडेय का इंटरव्यू

Advertisement
Why did Alakh Pandey dropped Top College in third year family reaction
अलख पांडेय (फोटो-आजतक)
pic
ज्योति जोशी
6 मार्च 2023 (Updated: 6 मार्च 2023, 12:30 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Physics Wallah के अलख पांडेय ने ANI को दिए ताजा इंटरव्यू में इंजीनियरिंग कॉलेज ड्रॉप आउट की कहानी सुनाई है. मेहनत से यूपी के टॉप सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन हुआ था (Physics wallah CEO Alakh Pandey College Drop Out). थर्ड ईयर आते-आते अलख ने फैसला किया कि वो कॉलेज छोड़कर ट्यूशन पढ़ाएंगे. फैसले पर घरवालों ने कितना सपोर्ट किया? बिना डिग्री के कितना स्ट्रगल करना पड़ा? इन तमाम मुद्दों पर अलख पांडेय ने बात की.

अलख पांडेय ने बताया-

मैं 11-12th क्लास में IIT के लिए कोचिंग नहीं ले पाया. दोस्त तैयारी करने कोटा-कानपुर चले गए लेकिन मैं नहीं जा पाया. वो मिस हो गया. उस वजह से रैंक कुछ कम आई. फिर कानपुर का Harcourt Butler कॉलेज में मैकेनिकल ले ली. बैंक से फीस के लिए लोन भी मिल गया.

अलख पांडेय ने ANI को बताया-

फर्स्ट ईयर में तो पढ़ाई की लेकिन सैकंड ईयर में पढ़ाई में मजा नहीं आ रहा था. वो कुछ पढ़ाते ही नहीं थे. लैब खराब थी. टीचर भी नहीं अच्छे थे. उस टाइम पर IIT कानपुर के बाद वो यूपी का सबसे बड़ा कॉलेज था. थर्ड ईयर आते-आते इंट्रेस्ट खत्म हो गया. मैंने फैसला किया कॉलेज छोड़ूंगा और घर जाकर ट्यूशन पढ़ाऊंगा.

परिवार के रिएक्शन के बारे में बताते हुए अलख ने कहा-

पहले घरवालों ने बिल्कुल नहीं सपोर्ट किया. सभी बोल रहे थे कि डेढ़ साल बचा है तो पूरा करके डिग्री ले लो. मेरा प्वॉइंट था कि जब इंटरवल में पता चल गया है कि मूवी खराब है तो बाहर निकल जाओ या सोचते रहो कि पैसा दिया तो पूरी निपटा कर टाइम खराब कर लो. मेरा यही सोचना था कि पैसा गया लेकिन अब टाइम ना जाए.

अलख ने ANI को आगे बताया-

पापा ने बोला कि खानदान में सबको पता चलेगा तो वो क्या बोलेंगे? ट्यूशन ही पढ़ाना था तो इंजीनियरिंग क्यों करने गए? सब आकर एक ही सवाल पूछते थे कि क्यों छोड़ना चाहते हो? मैंने सोच-समझ कर फैसला लिया था. हालांकि प्रेशर में आकर मैंने फॉर्म भर दिया था. एक साल बैक लग गई थी तो अगले साल पेपर देने जाना था. लेकिन कभी पेपर देने नहीं गया.

अलख कॉलेड छोड़कर घर गए और अगले दिन से ही कोचिंग में पढ़ाने का काम शुरू कर दिया. काम अच्छा चल रहा था, लेकिन डिग्री ना होने पर कुछ टाइम बाद उन्हें कोचिंग से निकाल दिया गया. कुछ और जगह पढ़ाने के बाद अलख ने पार्टनरशिप में कोचिंग खोली. और 2015 में फिजिक्स वाला की शुरूआत हुई. 

वीडियो: Physics Wallah के अलख पांडे पर बनी सीरीज़ के ट्रेलर को देख ऋतिक की ये फिल्म याद आती है

Advertisement