The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Who refused to let Amitabh Bachchan watch the match?

वर्ल्ड कप फाइनल के दिन अमिताभ बच्चन को किसी टापू पर भेजने की बात क्यों हो रही?

बिग बी ने भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर एक ट्वीट किया था. अब इस पर फैंस के रिएक्शन्स आ रहे हैं.

Advertisement
Amitabh Bachhan on Twitter(Photo- India Today)
अमिताभ बच्चन को फाइनल मैच न देखने की वॉर्निंग. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
मानस राज
16 नवंबर 2023 (Published: 05:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया. अब फाइनल में भारत साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया में से किसी एक से भिड़ेगा. दोनों के बीच दूसरा सेमीफाइनल चल रहा है. उधर टीम इंडिया के लिए बधाई संदेशों का तांता लग गया. लेकिन कुछ लोग मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन से कह रहे हैं कि वो फाइनल मैच बिल्कुल ना देखें. 

बुधवार, 15 नवंबर को हुए मैच के बाद तमाम फैन्स के साथ अमिताभ बच्चन ने भी टीम इंडिया को बधाई संदेश दिया, लेकिन कुछ अलग अंदाज में. बिग बी ने X पर लिखा,

"जब मैं मैच नहीं देखता, तब हम जरूर जीतते हैं."

अमिताभ बच्चन के इस मजाकिया ट्वीट को कई लोगों ने सीरियस ले लिया तो कुछ ने मजाक में सीरियस कॉमेंट कर दिए. उनके पोस्ट पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई. कइयों ने कहा कि कृपया वे वर्ल्ड कप फाइनल बिल्कुल ना देखें. वहीं कुछ ने मजाक में कहा कि अगर फाइनल देखें तो आंखों पर पट्टी बांध लें.

Lohith_Rebelified नाम के X अकाउंट से लिखा गया,

“सर, प्लीज फाइनल मैच मत देखिएगा.”

आविष्कार नाम के एक यूजर ने लिखा,

“प्लयेर ऑफ द मैच आपको ही मिलेगा सर."

Zucker Doctor नाम के हैंडल ने बिग बी को रिप्लाई करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें आंखों पर पट्टी बंधी है. यानी वो कह रहा है कि मैच देखिए मत, बस कमेंट्री सुनिए.

एक अन्य यूजर ने लिखा,

“फाइनल मैच के दिन इनको किसी टापू पर लॅाक करने का प्रबंध किया जाए.”

पिंकू शुक्ला नाम के एक यूजर ने लिखा 

“लास्ट मैच कौन सा देखे थे सर?”

शौनक अगरखेडकर ने तो बिग बी के बेटे जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन से घर के टीवी के तार काटने तक की मांग कर डाली. 

Gee नाम की एक यूजर लिखती हैं,

“फाइनल के लिए आप एक बार और अपने मन को मारकर सैक्रिफाइज करिए.”

भईया ये सब मजाक चल रहा है. कोई सीरियसली ना लें. अंधविश्वास बहुत बुरी चीज होती है. आदरणीय अमिताभ बच्चन भी मजाकिया ट्वीट पर आए कॉमेंट्स को मजाक में ही लेंगे. वे मैच जरूर देखें. सब देखें. रात में हम सब बल्ले-बल्ले करेंगे.

फिलहाल दूसरे सेमीफाइनल पर फोकस करें. साउथ अफ्रीका हालत खराब लग रही है.

Advertisement