बागेश्वरधाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री लगातार चर्चा में बने हुए हैं. वो लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं. विवाद की स्थिति बनी हुई है. इस बीच कुछ मेंटलिस्ट्स की भी बात हो रही है. यानी ऐसे लोग, जो दिमाग पढ़ने का दावा करते हैं. ऐसी ही एक मेंटलिस्ट हैं सुहानी शाह. उनकी भी खूब चर्चा हो रही है. सुहानी शाह पॉपुलर यूट्यूबर हैं. कमेडियन और ‘जादूगरनी’ हैं. लोगों का दिमाग़ पढ़ लेती हैं. ऐसा दावा है. असल में दिमाग़ नहीं पढ़ती हैं. ये जो मेंटलिस्ट लोग होते हैं, वो लोगों के हाव-भाव, हरक़तों और देह-भाषा से कुछ चीज़ें पता लगा लेते हैं. जैसे, आपके फोन का पासवर्ड. वो आपसे ही सवाल पूछेंगे और बिना पासवर्ड बुलवाए, निकलवा लेंगे. देखिए वीडियो.