The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • who is dhirendra krishna shastri calling hindus to buy bulldozer and weapons in viral video

हिंदुओं से बुलडोजर खरीदने की अपील करने वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का आगा-पीछा क्या है?

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.

Advertisement
dhirendra krishna shastri
dhirendra krishna shastri
pic
लल्लनटॉप
18 अप्रैल 2022 (Updated: 17 जनवरी 2023, 04:30 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'जो तुम्हारे घर पर पत्थर फेंके, उसके घर जेसीबी लेकर चलो, क्योंकि भारत सनातनियों का है. अगर सनातनियों के देश में राम की यात्रा पर रामनवमी पर कोई पत्थर मारे... बुजदिलों, कायरों जग जाओ. सब हिंदुओं अपने हाथ में हथियार उठा लो और कह दो हम सब हिंदू एक हैं.' 

ये बोल हैं एक कथावाचक के. नाम है पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री. मध्य प्रदेश के छतरपुर में बने प्रसिद्धि बागेश्वर धाम के पुजारी और कथावाचक हैं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें वो साफ तौर पर हिंदुओं को एक धर्म विशेष के लोगों के खिलाफ भड़का रहे हैं. आक्रामक भाषा शैली में हिंदुओं से बुलडोजर खरीदने को बोल रहे हैं, हथियार उठाने को कह रहे हैं. और भी बहुत कुछ बोले हैं, पहले वो सुन लीजिए.

ये है नया भारत.. नया प्रवचन.. नयी भावना pic.twitter.com/LavEDpn4Zd

— Rajeev Nigam (@apnarajeevnigam) April 17, 2022

वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के सागर के जिले की बंडा तहसील में चल रही कथा का है. इसमें धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री हिंदुओं से तो बुलडोजर खरीदने की अपील कर ही रहे हैं, खुद भी बुलडोजर खरीदने की बात कर रहे हैं. बोलते हैं,

'अगर तुम अभी नहीं जागे तो ये तुम्हें अपने गांव में भी भोगना पड़ेगा. इसलिए निवेदन है कि सभी एक हो जाओ और पत्थर फेंकने वालों के घर पर बुलडोजर चलवा दो. कुछ दिन में हम भी बुलडोजर खरीदने वाले हैं और जो राम के काज पर, सनातनी महात्माओं, संतों और भारतीय सनातनी हिंदुओं पर पत्थर चलाएगा और उसके घर बुलडोजर चलाएंगे.' 

वीडियो में कथावाचक खुद ही बुलडोजर खरीदने का कारण भी बता रहे हैं. तर्क दे रहे हैं,

'सरकार आखिर कब तक गिराएगी बुलडोजर से, हिंदुओं को गिराना पड़ेगा. जब हर हिंदू गिराने की क्षमता रखेगा तब पत्थर घालने (मारने वाले) वाले अपनी खपाड़ (खोपड़ी) में मारकर जय-जय हो जाएंगे.'

लोगों ने लपेटा

वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया भी आई. बाबा के बयान पर लोगों ने उन्हें ढोंगी तक बता डाला. अंकित चौधरी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा,

'ये ढोंगी कथावाचक खुद का धंधा तो चला ही रहा है साथ में लोगों के बीच भी आग लगा रहा है. लोग भी बिना सोचे तालियां पीटे जा रहे हैं. पता नहीं क्यूं लोग हर किसी को संत मान लेते हैं. यहां तक कि हर एक कथावाचक को भी संत मानते हैं, जबकि अधिकांश वाचक तो कमाई के लिए कथा पढ़ते हैं. ये तो एक धंधा है.'

Ankit

ट्वीट का स्क्रीनशॉट

एक और यूजर अमरनाथ कुमार ने लिखा, 'काहे का महाराज? धर्म की परिभाषा मालूम नहीं, उपदेश दे रहा है. पढ़ा लिखा है या बिल्कुल अनपढ़?'

Amarnath

ट्वीट का स्क्रीनशॉट

ममता राजगढ़ नाम की यूजर ने तो बाबा के ही घर बुलडोजर चलाने की मांग कर दी. उन्होंने लिखा, 'ये कौन सा महाराज है, पहले इसके घर पर ही बुलडोजर चलना चाहिए, फिर इस तरह का प्रवचन देने से बचेगा.'  

Mamta

ट्वीट का स्क्रीनशॉट

 

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का आगा-पीछा क्या है?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धीरेंन्द्र कृष्ण शास्त्री का जन्म 15 जुलाई 1996 को हुआ था. यानी पूरे 27 साल के भी नहीं हुए हैं और संत बन गए हैं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के बड़ी संख्या में भक्त हैं जो दावा करते हैं कि धीरेन्द्र किसी भी व्यक्ति की समस्या को उससे बिना पूछे कागज पर लिख देते हैं और बिना बताए ही लोगों कि मन की बात भी जान लेते हैं.

धीरेन्द्र कृष्ण मध्य प्रदेश के छतरपुर में बने प्रसिद्धि बागेश्वर धाम के पुजारी और कथावाचक हैं. आजतक से जुड़े लोकेश चौरसिया की रिपोर्ट के मुताबिक,

'पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कथावाचन में कम उम्र में ही काफी फेमस हो गए. इनके दादा पंडित सेतुलाल गर्ग भी कथावाचक थे. इन्होंने दीक्षा अपने बाबा से ही ली थी. ये कथावाचन से ज्यादा झाड़-फूंक की वजह से फेमस हैं. इनका 'BS मीडिया' के नाम से खुद का यूट्यूब चैनल भी है. छतरपुर के ही गड़ा गांव में चमत्कारी दिव्य दरबार नाम से इनका बालाजी का दरबार लगता है.'

रिपोर्ट के मुताबिक पहले ये दरबार केवल मंगलवार और शनिवार को लगता था, लेकिन अब जब भी धीरेन्द्र कृष्ण गांव में रहते हैं तो हर रोज लगता है.

वीडियो- राजस्थान के भरतपुर में दलित के पलायन के वायरल वीडियो का सच क्या है?

Advertisement