प्रयागराज वाले घर में बैटमैन के तीन पोस्टरों पर क्या लिखा था?
प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद के मकान पर बुलडोजर चला. दीवारें गिरीं, तो अंदर की दीवारों की तस्वीर आई. एक दीवार पर तीन पोस्टर लगे थे.

पीयूष राय पत्रकार हैं. सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. यूपी की खबरों के इनके लाए फोटोज और वीडियो अक्सर वायरल भी होते हैं. पीयूष राय ने ट्विटर पर एक तस्वीर डाली. प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद के मकान पर बुलडोजर चला. दीवारें गिरीं, तो अंदर की दीवारों की तस्वीर आई. एक दीवार पर तीन पोस्टर लगे थे.
नज़र आता है कि बैटमैन की फिल्मों से जुड़े डायलॉग्स के पोस्टर लगे हैं. तीन संवाद मिलाकर बैटमैन का लोगो पूरा करते हैं. लेकिन डायलॉग्स बैटमैन के नहीं है. विलेन्स के हैं.
क्या है पोस्टर्स में?पहले पोस्टर में लिखा है.
I respect the mind power over the body
दूसरे पोस्टर में लिखा है.
Madness. As you know, is like gravity. All it takes is a little push.
तीसरे पोस्टर में लिखा है.
When Gotham is ashes, you have my permission to die.
तीनों पोस्टर्स के नीचे एक-एक शब्द लिखा है.
Fear, Chaos, Pain.
है क्या ये?दरअसल ये The Dark Knight Trilogy से जुड़े संवाद हैं. इन तीन फिल्मों को क्रिस्टोफर नोलन ने बनाया था. Batman Begins, 2005 में आई थी. The Dark Knight तीन साल बाद 2008 में आई थी और The Dark Knight Rises साल 2012 में आई थी. इन्हीं में क्रमश: तीन बड़े विलेन नज़र आए थे, जो नोलन की डार्क नाइट ट्रिलजी को और डार्क बनाते हैं.
इन पोस्टर्स में तीनों फिल्मों को विलेन्स स्केयर क्रो, जोकर और बेन के नजरियों को दिखाया गया है. कुछ लोग इन नजरियों को सही मानते हैं. इसलिए क्योंकि बैटमैन जिस दुनिया में रहता है कि वो दुनिया आम लोगों के लिए बड़ी खराब है और ये विलेन उस दुनिया के बरक्श एक दूसरी दुनिया बनाना चाहते हैं, जो उनकी नजर में बैटमैन की दर्द भरी दुनिया से अलग हो. कुछ लोग इन विलेन्स के नजरियों को गलत मानते हैं और उनके विद्रोह को अपराध. उनकी नजर में बैटमेन एक अच्छी दुनिया को बचाने की कोशिश में लगा है और जो कुछ खराबियां हैं, उन्हें धीरे-धीरे सतत प्रयास से ठीक किया जा सकता है.