महाराष्ट्र में पिछले साल ड्रैमैटिक तरीक़े से हुए सत्ता परिवर्तन का आधार क्या था?इस बात पर विवाद उठ खड़ा हुआ है और सत्ता परिवर्तन की पूरी प्रक्रिया को ही सवालोंके घेरे में खड़ा कर दिया गया है. आपको याद होगा कि कई दिनों तक मुंबई से गुवाहाटीतक फैली राजनीतिक हलचल के बाद उद्धव ठाकरे की सरकार चली गई थी. 30 जून 2022 कोएकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. पर क्या राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारीने शिंदे को वो ज़रूरी चिट्ठी दी थी जिसके बिना सरकार बनना संभव नहीं होता?